Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Teacher Salary: दूर हुई बिहार के शिक्षकों की सबसे बड़ी समस्या; अब इस तारीख को अकाउंट में आ जाएगी सैलरी

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 09:00 AM (IST)

    Bihar News बिहार के शिक्षकों की बड़ी समस्या को केके पाठक ने दूर कर दिया है। दरअसल अब शिक्षकों की सैलरी देने में देरी नहीं होगी और एक तारीख को अकाउंट में सैलरी आ जाएगी। केके पाठक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। केके पाठक के इस फैसले से शिक्षकों में खुशी की लहर दौर गई।

    Hero Image
    केके पाठक ने सभी शिक्षकों की सैलरी एक तारीख को भुगतान करने के लिए कहा (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher Salary: राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत करीब छह लाख शिक्षकों को हर माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान सुनिश्चित होगा। इनमें प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक समेत अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षक शामिल हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलों में शिक्षकों को हर हाल में एक तारीख को वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केके पाठक ने डीईओ को दी हिदायत

    इस संबंध में केके पाठक (KK Pathak) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को हिदायत देते हुए कहा है कि नियमित और नियोजित, दोनों कोटि के शिक्षकों को हर माह की पहली तारीख को वेतन उनके बैंक खाते में सुनिश्चित कराना अनिवार्य है।

    शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि सभी शिक्षकों को वेतन देने हेतु जब विभाग की ओर से सभी जिलों को राशि अग्रिम उपलब्ध करायी जाती है तो फिर हर माह की एक तारीख को उन्हें वेतन उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

    इसके लिए अपने-अपने जिलों में वेतन भुगतान की सारी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: नीतीश कुमार के जाने के बाद RJD के विधायकों को फायदा, BJP-JDU के MLA को मिल सकती है निराशा

    Nitish Kumar: 'अब तो मेरी आदत है सभी को...', लालू यादव के 'दरवाजे खुले' वाले बयान पर CM नीतीश ने दिया जवाब


    comedy show banner
    comedy show banner