Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Salary : शिक्षकों के लिए खुशखबरी, नई नियुक्ति के लिए वेतन तय, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

    Bihar Teacher Salary latest news समिति के एक अधिकारी ने बताया कि नए शिक्षकों के लिए तय मूल वेतन नियोजित शिक्षकों से 20 प्रतिशत ज्यादा है। वर्तमान में राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत मिलता है जो नए शिक्षकों को मूल वेतन के साथ मिलेगा।

    By Dina Nath SahaniEdited By: Deepti MishraUpdated: Fri, 28 Apr 2023 07:38 PM (IST)
    Hero Image
    बीपीएससी से नियुक्त होने वाले 1.78 लाख शिक्षकों का मूल वेतन तय

    राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से नियुक्त होने वाले 1.78 लाख शिक्षकों का प्रारंभिक मूल वेतन तय हो गया है। कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक को 25 हजार रुपये, कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक को 28 हजार रुपये, कक्षा 9 से 10 तक के शिक्षक को 31 हजार रुपये और कक्षा 11 से 12 तक के शिक्षक को 32 हजार रुपये मिलेंगे। शिक्षकों को इस मूल वेतन पर महंगाई भत्ता, शहरी आवास भत्ता और चिकित्सा भत्ता के अतिरिक्त राज्य कर्मियों को देय अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। इस पर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता वाली प्रशासी पदवर्ग समिति ने मुहर लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.78 लाख शिक्षकों पर 10,623 करोड़ होगा खर्च

    प्रशासी पदवर्ग समिति में विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डा.एस. सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डा.बी. राजेन्दर, वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और शिक्षा के सचिव बैद्यनाथ यादव शामिल हैं। समिति द्वारा नियुक्त होने वाले शिक्षकों पर मूल वेतन तय किए जाने के बाद वित्त विभाग का यह आकलन है कि बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त होने वाले 1 लाख 78 हजार 26 शिक्षकों के वेतनादि पर 10,623 करोड़ 45 लाख रुपये सालाना खर्च होगा।

    नियोजित शिक्षकों से मूल वेतन 20% ज्यादा

    समिति के एक अधिकारी ने बताया कि नए शिक्षकों के लिए तय मूल वेतन नियोजित शिक्षकों से 20 प्रतिशत ज्यादा है। वर्तमान में राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत मिलता है, जो नए शिक्षकों को मूल वेतन के साथ मिलेगा। इसके अतिरिक्त प्रतिमाह एक हजार रुपये चिकित्सा भत्ता भी मूल वेतन में जुड़ेगा, जबकि शहरी आवास भत्ता राज्य के अलग-अलग शहरों के हिसाब से निर्धारित है, जो नए शिक्षकों को देय होगा। आयोग से कक्षा 1 से 5 तक 85,477, कक्षा छह से आठ तक 1745, कक्षा नौ से दस तक 33,186 और कक्षा ग्यारह से बारह तक 57,618 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है।

     वित्त विभाग के आकलन के मुताबिक, प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के 87,222 पदों पर नियुक्त होने वाले शिक्षकों के वेतनादि पर 4,629 करोड़ 23 लाख 7 हजार 120 रुपये सालाना खर्च होगा, जबकि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 90,804 पदों पर नियुक्त होने वाले शिक्षकों के वेतनादि पर 5,994 करोड़ 22 लाख 24 हजार 800 रुपये का सालाना व्यय आएगा।