Bihar Teacher: नियोजित टीचरों के सर्टिफिकेट-मार्कशीट की होगी जांच, शिक्षा विभाग ने दिया निर्देश
बिहार में नियोजित शिक्षकों के 72,287 शैक्षिक और प्रशैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच होगी। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है। ...और पढ़ें
-1765032900965.webp)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में नियोजित शिक्षकों के बचे हुए सभी शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक प्रमाणपत्रों तथा अंकपत्रों की जांच के लिए उसका सत्यापन होगा।
ऐसे शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक प्रमाणपत्रों तथा अंकपत्रों की संख्या 72,287 है। नियोजित शिक्षकों के ये शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक प्रमाणपत्र तथा अंकपत्र बिहार एवं दूसरे प्रदेशों के विभिन्न परीक्षा बोर्डों एवं विश्वविद्यालयों के हैं।
शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के ऐसे सभी लंबित 72,287 प्रमाण-पत्रों एवं अंकपत्रों का सत्यापन कार्य अविलंब कराने का निर्देश दिया है। निर्देश राज्य के सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (समग्र शिक्षा) को दिये गये हैं।
पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर नियोजित शिक्षकों के शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक प्रमाण-पत्रों एवं अंकपत्रों की निगरानी जांच चल रही है। राज्य के सरकारी स्कूलों में नियोजित शिक्षकों की बहाली वर्ष 2006 से वर्ष 2015 तक हुई है।
इन शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों एवं अंकपत्रों की निगरानी जांच की समीक्षा में पाया गया है कि अभी भी 72,287 प्रमाण-पत्र एवं अंकपत्र सत्यापन के लिए लंबित हैं।
इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग के सचिव दिनेश कुमार द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (समग्र शिक्षा) को नियोजित शिक्षकों के 72,287 प्रमाण-पत्रों एवं अंकपत्रों का सत्यापन कार्य अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।