Bihar Teacher: खुशखबरी! दशहरे से पहले शिक्षकों को बिहार सरकार देगी तोहफा, जारी हो गए करोड़ों रुपये
Bihar News शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षकों को वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया गया है जिसके लिए 713 करोड़ रुपये जारी हो गए हैं। आदेश को दुर्गा पूजा और दशहरे से पहले पूरा करना है। इसके तहत सितंबर का वेतन दिया जाएगा। जारी की गई 713 करोड़ रुपये की राशि से दो लाख 74 हजार 681 शिक्षकों को वेतन दिया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग ने दुर्गा पूजा और दशहरे से पहले शिक्षकों को वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है। विभाग ने पंचायती राज संस्थाओं/नगर निकायों की शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक और उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के सितंबर के वेतन के लिए 713 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
इस राशि से दो लाख 74 हजार 681 शिक्षकों को वेतन दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि समग्र शिक्षा के इन शिक्षकों को सितंबर का वेतन नहीं मिला है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, समग्र शिक्षा अभियान के तहत कुल 91 अरब से अधिक की राशि मंजूर की जा चुकी है।
इसमें कुल 51 अरब से अधिक की राशि की विमुक्ति को स्वीकृति दी जा चुकी है। इस राशि को किसी दूसरे मद में खर्च नहीं किया जा सकेगा। प्रस्ताव को लेाक वित्त समिति योजना एवं विकास विभाग की स्वीकृति प्राप्त है।
बिक्रम डायट में केके पाठक के पहुंचते ही मचा हड़कंप
अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार को बिक्रम स्थित डायट शिक्षण संस्थान पहुंचे, जिससे अफरातफरी मच गई। उन्होंने दोपहर 3:30 बजे संस्थान का औचक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं डायट प्राचार्य नवल ठाकुर के साथ छात्रावास का जायजा लिया।
छात्रावास के सामने उगे हुए खर पतवार की अविलंब सफाई करने का निर्देश दिया। प्राचार्य ने बताया कि संस्थान की विधि व्यवस्था से वे अवगत हुए। प्रशिक्षण सत्र के बाद कुछ महिलाएं जिउतिया पर्व को लेकर निकलने की कोशिश कर रहीं थीं कि अचानक केके पाठक के पहुंचते ही लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, निरीक्षण के दौरान सभी उपस्थित पाए गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।