Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का प्रवेश पत्र कब से होगा डाउनलोड? आ गई नई जानकारी

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 10:40 PM (IST)

    Bihar Teacher Exam Admit Card बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने अध्यापक नियुक्ति परीक्षा तृतीय चरण तथा सहायक वास्तुविद् नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का ई-प्रवेश पत्र क्रमश 9 एवं 10 जुलाई को वेबसाइट पर अपलोड करेगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए डैशबोर्ड पर पहले अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटो सबमिट करना होगा। उसके बाद ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा।

    Hero Image
    बिहार शिक्षक भर्ती एडमिट कार्ड (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Teacher Exam Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने अध्यापक नियुक्ति परीक्षा, तृतीय चरण तथा सहायक वास्तुविद् नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का ई-प्रवेश पत्र क्रमश: 9 एवं 10 जुलाई को वेबसाइट पर अपलोड करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए डैशबोर्ड पर पहले अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटो सबमिट करना होगा। उसके बाद ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा। पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 19, 20, 21 व 22 जुलाई को एकल पाली में होनी है। वहीं, सहायक वास्तुविद् की परीक्षा 18 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक होगी।

    सिमुलतला शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 18 अगस्त को 

    अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 16 अगस्त को किया जाएगा। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

    ये भी पढ़ें

    Samrat Chaudhary: पगड़ी उतारने के बाद सम्राट चौधरी ने पटना में दे दिया बड़ा संदेश, CM नीतीश का भी ले लिया नाम

    Bihar Politics: बिहार को विशेष दर्जा देने को लेकर बड़ा अपडेट, दिल्ली से लौटते ही संजय झा ने दी नई जानकारी