Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगी मासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

    By Dina Nath SahaniEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 10:22 PM (IST)

    बिहार में नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को मासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस संबंध में शुक्रवार को पत्र भेजा है। पत्र में इस बात पर नाराजगी भी व्यक्त की गई है कि उत्तर पुस्तिकाएं स्कूल में ही रखी गई हैं।

    Hero Image
    नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगी मासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar School News शिक्षा विभाग ने नौवीं से 12वीं कक्षा की मासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं सबंधित विद्यार्थी को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है, ताकि उन्हें जानकारी हो कि वह कौन से प्रश्न का सही जवाब नहीं कर सके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही शिक्षक हर एक विद्यार्थी को बताएं कि उसने परीक्षा में कौन-सी गलती की है और फिर उसका सही उत्तर भी उन्हें समझाएं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस संबंध में शुक्रवार को पत्र भेजा है।

    शिक्षा निदेशक ने व्यक्त की नाराजगी

    पत्र में इस बात पर नाराजगी भी व्यक्त की गई है कि उत्तर पुस्तिकाएं स्कूल में ही रखी गई हैं। इससे स्कूल में कबाड़ जमा हो गया है। मालूम को कि सितंबर से स्कूलं में मासिक परीक्षा का आयोजन हो रहा है।

    '...कुछ महीने बाद जगह की कमी हो जाएगी'

    विभाग ने कहा है कि स्कूल अपने पास इसी तरह से उत्तर पुस्तिकाएं रखता रहेगा तो कुछ महीने बाद उनके पास जगह की कमी हो जाएगी। जिलों को कहा गया है कि वह अपने स्तर से सभी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक को आदेश करें और उक्त व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों किया जाएगा प्रशिक्षित, CBSE ने लिया फैसला

    ये भी पढ़ें- बिहार में कब होगी कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती? सरकारी स्कूलों के बच्चों को नहीं मिल रहा तकनीकी ज्ञान, अभिभावक परेशान