Bihar News: नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगी मासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश
बिहार में नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को मासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस संबंध में शुक्रवार को पत्र भेजा है। पत्र में इस बात पर नाराजगी भी व्यक्त की गई है कि उत्तर पुस्तिकाएं स्कूल में ही रखी गई हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar School News शिक्षा विभाग ने नौवीं से 12वीं कक्षा की मासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं सबंधित विद्यार्थी को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है, ताकि उन्हें जानकारी हो कि वह कौन से प्रश्न का सही जवाब नहीं कर सके हैं।
साथ ही शिक्षक हर एक विद्यार्थी को बताएं कि उसने परीक्षा में कौन-सी गलती की है और फिर उसका सही उत्तर भी उन्हें समझाएं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस संबंध में शुक्रवार को पत्र भेजा है।
शिक्षा निदेशक ने व्यक्त की नाराजगी
पत्र में इस बात पर नाराजगी भी व्यक्त की गई है कि उत्तर पुस्तिकाएं स्कूल में ही रखी गई हैं। इससे स्कूल में कबाड़ जमा हो गया है। मालूम को कि सितंबर से स्कूलं में मासिक परीक्षा का आयोजन हो रहा है।
'...कुछ महीने बाद जगह की कमी हो जाएगी'
विभाग ने कहा है कि स्कूल अपने पास इसी तरह से उत्तर पुस्तिकाएं रखता रहेगा तो कुछ महीने बाद उनके पास जगह की कमी हो जाएगी। जिलों को कहा गया है कि वह अपने स्तर से सभी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक को आदेश करें और उक्त व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।