Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्‍च शिक्षा की राह में पैसों की बाधा खत्‍म, बिहार के छात्रों को 42 तरह के कोर्स के लिए मिलता है लोन

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2022 08:36 AM (IST)

    Bihar Student Credit Card Scheme बिहार के युवाओं के लिए उच्‍च शिक्षा की राह स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने आसान कर दी है। इस योजना के तहत बेहद कम दर पर 42 तरह के सामान्‍य और तकनीकी कोर्स के लिए लोन दिया जाता है।

    Hero Image
    Bihar Student Credit Card: बिहार में स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से ले पढ़ाई के लिए लोन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar Student Credit Card Scheme Details: बिहार में उच्‍च शिक्षा की दर अब भी राष्‍ट्रीय औसत से काफी कम है। स्‍कूलों में दाखिल होने वाली बड़ी आबादी कालेज तक अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाती है। इसके पीछे एक वजह आर्थिक है। इसे देखते हुए ही बिहार सरकार ने उच्‍च शिक्षा ग्रहण करने के इच्‍छुक छात्र-छात्राओं को कम ब्‍याज पर लोन उपलब्‍ध कराने के लिए बिहार स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तैयार की है। यह मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्‍चयों में से एक है। इसके तहत बीए-बीएसएसी जैसे सामान्‍य कोर्स से लेकर तकनीकी शिक्षा तक के लिए आसान शर्तों पर लोन मिलता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    42 तरह के कोर्स के लिए चार लाख रुपए तक का लोन

    बिहार के छात्र-छात्रा 42 तरह के कोर्स के लिए चार लाख रुपए तक का लोन इस योजना से हासिल कर सकते हैं। इसमें कोर्स फीस के अलावा रहने का खर्च और कापी-किताब का खर्च भी शाम‍िल है। खास बात यह है कि यह लोन पाने के लिए बिहार में पढ़ाई करना भी जरूरी नहीं है। बिहार के छात्र-छात्रा देश के किसी भी हिस्‍से में पढ़ाई करने के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं, बशर्ते उनके कालेज या संस्‍थान का नाम योजना की सूची में शामिल हो। 

    कोर्स खत्‍म करने के बाद एक साल तक ब्‍याज से छूट 

    योजना के तहत लिया गया लोन चुकता करने के लिए कोर्स पूरा करने के बाद एक साल का वक्‍त मिलता है। अगर आपकी नौकरी कोर्स पूरा करने के साथ ही लग जाती है, तो आपको पढ़ाई खत्‍म करने के छठे महीने से ही ब्‍याज देना होगा, अन्‍यथा आपको एक साल तक ब्‍याज से भी छूट है। ब्‍याज की गणना चार प्रतिशत साधारण ब्‍याज की दर से की जाती है। महिला, दिव्‍यांग और ट्रांसजेंडर को केवल एक प्रत‍िशत साधारण ब्‍याज पर लोन मिलता है। 

    सात साल में चुका सकते हैं लाेन की रकम 

    दो लाख रुपए तक के लोन को 60 महीने में और इससे अधिक के लोन को 84 मासिक किस्‍तों में चुकाया जा सकता है। समय से पहले लोन चुकता करने पर ब्‍याज में छूट भी मिलेगी। अगर आवेदक पढ़ाई पूरी करने के बाद भी रोजगार या नौकरी पाने में विफल रहता है तो उसे किस्‍त जमा करने से छूट मिलती है। इस योजना के आवेदन निर्धारित समयसीमा के अंदर निष्‍पादित करने की बाध्‍यता अध‍िकारी पर रहती है। 

    • योजना की पूरी गाइडलाइन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें - Guideline
    • स्‍टूडेंट पोर्टल पेज का लिंक - Student Portal 
    • नए यूजर रजिस्‍ट्रेशन के लिए लिंक - New User Registration Student Credit Card
    • कालेजों की सूची देखने के लिए क्‍ल‍िक करें - College List