Bihar STET Result 2023: इस तारीख को जारी हो सकता है एसटीईटी का परिणाम, परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने दी जानकारी
BSEB STET Result 2023 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) का परिणाम तीन अक्टूबर को जारी कर सकता है। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह घोषणा शनिवार को बोर्ड की ओर से अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा कि एसटीईटी का परिणाम जारी करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसे आगामी तीन अक्टूबर को जारी किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) का परिणाम तीन अक्टूबर को जारी कर सकता है।
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह घोषणा शनिवार को बोर्ड की ओर से अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा कि एसटीईटी का परिणाम जारी करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
इसे आगामी तीन अक्टूबर को जारी किया जा सकता है। ज्ञात हो कि इस परीक्षा में राज्यभर से लगभग चार लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा अब प्रतिवर्ष दो बार आयोजित की जाएगी।
शिक्षक की बेटी और किसान के बेटे की कामयाबी से सभी खुश
जागरण संवाददाता, पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग की पीजी छात्रा डा. शमा अफरोज ने आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को जारी परीक्षा परिणाम में पीडिया विभाग से बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है।
मुजफ्फरपुर के खानपुर निवासी शमा ने बताया कि उनके पिता मोहम्मद रेजा मिडिल स्कूल में शिक्षक हैं। वहीं, एनएमसीएच के ही पीजी डॉ. स्कंद कुमार ने पीडिया विभाग में बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। समस्तीपुर निवासी स्कंद ने बताया कि उनके पिता किसान हैं।
पीडिया विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ. विनोद कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने कठिन परिश्रम से यह सफलता पायी है।
शमा और स्कंद ने अपने परिवार के साथ एनएमसीएच का भी नाम रौशन किया है। उन्होंने बताया कि पीडिया विभाग में पीजी के वर्ष 2020-23 के सभी आठ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, प्राचार्या प्रो. डॉ. रेणु रोहतगी ने सफल पीजी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।