By Nalini RanjanEdited By: Sanjeev Kumar
Updated: Fri, 15 Dec 2023 01:20 PM (IST)
STET Exam 2024 Date बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एसटीईटी 2024 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एक अक्टूबर को न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। परीक्षा का आयोजन अब हर वर्ष किया जा रहा है ऐसे में वर्ष 2023 की तरह किसी भी कोटि के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट नहीं दी जाएगी।
जागरण संवाददाता,पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत अभ्यर्थियों का पंजीकरण गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे से अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bsebstet.com/पर आरंभ हो गया। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दो जनवरी 2024 निर्धारित है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कितना शुल्क लगेगा
सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर-1 या 2 के लिए 960 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि, दोनों पेपर के लिए 1,440 रुपये देना होगा।
इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर 1 या 2 के लिए 760 रुपये रुपये देने होंगे। वहीं, अगर कोई अभ्यर्थी दोनों पेपर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें 1,140 रुपये देने होंगे।
बता दें कि बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर पहले ही घोषित कर चुके हैं कि एसटीईटी का आयोजन अब वर्ष में दो बार किया जाएगा। पहले चरण की परीक्षा एक से 20 मार्च तक आयोजित होगी। दूसरे चरण की प्रक्रिया 25 जुलाई को विज्ञापन के साथ आरंभ होगी।
अधिकतम उम्र में नहीं मिलेगी छूट
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एसटीईटी 2024 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एक अक्टूबर को न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। परीक्षा का आयोजन अब हर वर्ष किया जा रहा है, ऐसे में वर्ष 2023 की तरह किसी भी कोटि के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट नहीं दी जाएगी। साथ ही एसटीईटी पास अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की वैधता हमेशा रहेगी।
गलत उत्तर पर नहीं कटेंगे अंक 150 अंकों की होगी परीक्षा
एसटीईटी 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आधारित होगी। इसमें अभ्यर्थियों को किसी भी प्रश्न के गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटे जाएंगे।
परीक्षा 150 अंकों की होगी। इसके लिए 150 मिनट समय निर्धारित होगा। परीक्षा में 100 अंक अभ्यर्थियों के विषय से होंगे, जबकि 50 अंकों के शिक्षण और अन्य क्षमताओं पर आधारित प्रश्न होंगे।
पेपर-1 व 2 में 100 प्रश्न विषयों से और 50 प्रश्न शिक्षा, कला और अन्य दक्षता से होंगे। पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषयों के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों में लागू स्नातकस्तरीय पाठ्यक्रम तथा पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषयों के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों में लागू स्नातक (प्रतिष्ठा) स्तरीय पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
पेपर वन में सामान्य के साथ संगीत व अन्य विषय पेपर वन में सामान्य के साथ संगीत, ललित कला व नृत्य विषय की भी परीक्षापेपर 1 में सामान्य विषय ( हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान), शारीरिक शिक्षा, संगीत विषय, ललित कला विषय, नृत्य विषय के साथ-साथ विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए इस बार आवेदन कर सकते हैं।
पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) में बाटनी को जोड़ा सामान्य विषय (हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बंगला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान), वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि विषय, संगीत विषय को शामिल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।