Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बंपर सरकारी नौकरी : प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट जारी, 13 हजार पदों के लिए निकली थी बहाली

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2022 08:54 AM (IST)

    Bihar 1st Inter Level Final Result बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के बड़ी खुशखबरी है। राज्‍य में करीब आठ साल पहले शुरू हुई प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का परिणाम बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    Bihar SSC Job News: बिहार में एसएससी ने जारी किया रिजल्‍ट। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण टीम। BSSC First Inter Level Final Result: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बहुप्रतीक्षित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में 42 प्रकार के 13 हजार 120 पदों पर नियुक्ति होनी थी, हालांक‍ि आयोग ने केवल 11 हजार 329 उम्‍मीदवारों को ही अंतिम रूप से चुना है। आयोग की ओर से बताया गया है कि प्रारंभ‍िक परीक्षा, मुख्‍य परीक्षा, शारीरिक क्षमता जांच, टाइपिंग टेस्‍ट और आशुलेखन जांच के बाद 14 हजार 410 उम्‍मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इनमें अलग-अलग कारणों से करीब तीन हजार अभ्‍यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी और उम्‍मीदवारों को मिल सकता है मौका

    आयोग ने बताया है कि शुरुआती विज्ञापन में 13 हजार 120 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। बाद में पदों को घटाकर 13 हजार 86 कर दिया गया। फिलहाल इनमें 11,329 पदों के लिए योग्‍य उम्‍मीदवार चुन लिए गए हैं। आयोग के मुताबिक 1757 पद अब भी रिक्‍त रह गए हैं। आयोग का यह भी दावा है कि इनमें 1580 पदों के लिए कोई योग्‍य उम्‍मीदवार उपलब्‍ध ही नहीं है। आयोग ने बताया है कि 177 पदों के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों को काउंसलिंग के लिए एक बार और मौका दिया जाएगा।

    2014 में जारी किया गया था विज्ञापन 

    वर्ष 2014 में इस नियुक्‍त‍ि प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी हुआ था प्रश्न पत्र लीक होने के कारण 2016 में प्राथमिक परीक्षा को रद किया गया था। बाद में इसकी प्राथमिक परीक्षा दोबारा ली गई। इसके बाद भी यह भर्ती प्रक्रिया लगातार फंसती रही। उम्‍मीद की जा रही है कि अब जल्द ही पंचायतों में 7000 पंचायत सचिव व कर्मचारी मिल जाएंगे।

    बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर पाएं विस्‍तृत जानकारी

    बिहार प्रथम इंटर स्‍तरीय संयुक्‍त प्रतियोग‍िता परीक्षा के रिजल्‍ट का कुछ अंश बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर 26 मई की शाम अपलोड किया गया। इससे जुड़ी दो सूचनाएं 27 मई की सुबह वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं। इनमें से दो सूचनाओं का लिंक हमने इसी खबर में ऊपर दिया है। विस्‍तृत और अपडेट जानकारी पाने के लिए आपको बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आध‍िकारिक वेबसाइट को भी जरूर चेक करना चाहिए।