बिहारः मसाले ने दी महंगाई को हवा, मिर्च से लेकर हल्दी और जीरा तक के बढ़े दाम ने बिगाड़ा का बजट
मिर्च जीरा से लेकर अन्य मसालों की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है। लालमिर्च का स्टाक कमजोर है जबकि चाइना और बांग्लादेश में इसकी भारी मांग है। इसलिए भ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना : महंगाई को हवा देने में मसाले भी पीछे नहीं हैं। कीमत बढ़ने से व्यंजनों का स्वाद तो फीका हुआ है, घरेलू बजट भी बिगड़ने लगा है। मिर्च, जीरा से लेकर अन्य मसालों की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है। अभी राहत मिलने की उम्मीद भी कम है।
कहीं बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान पहुंचा है। कमजोर फसल रहने के कारण ही मसालों की कीमत बढ़ी है। मारूफगंज किराना मंडी के विनय अग्रहरि पप्पू और मनोज केशरी ने कहा कि लालमिर्च का स्टाक कमजोर है जबकि चाइना और बांग्लादेश में इसकी भारी मांग है। इसलिए भाव में तेजी आई है। वियतनाम और श्रीलंका से काली मिर्च की आमद कमजोर है जबकि दक्षिण भारत में बारिश से फसल को नुकसान पहुंचा है। इसलिए तेजी आ गई है।
केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक, वियतनाम व श्रीलंका से काली मिर्च, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से लाल मिर्च, गुजरात और राजस्थान से जीरा, गुजरात-राजस्थान व मध्य प्रदेश से धनिया, तेलंगाना, महाराष्ट्र व तमिलनाडु से हल्दी, गुजरात और राजस्थान से सौंफ की आवक होती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।