Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar 9th And 11th Exam: कक्षा नौवीं और 11वीं की विशेष परीक्षा 16 मई से, BSEB ने जारी किया शेड्यूल

    Updated: Mon, 13 May 2024 03:18 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विशेष परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कक्षा नौवीं और 11 वीं अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा का आयोजन 16 मई से किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। कक्षा नौवीं की पहली पाली सुबह 9.30 से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 4.45 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।

    Hero Image
    कक्षा नौवीं और 11वीं की विशेष परीक्षा 16 मई से, BSEB ने जारी किया शेड्यूल

    जागरण संवाददाता, पटना। BSEB 9th And 11th Class Examination कक्षा नौवीं और 11 वीं अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा का आयोजन 16 मई से किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विशेष परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। कक्षा नौवीं की पहली पाली सुबह 9.30 से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 4.45 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।

    वहीं, कक्षा 11 वीं की पहली पाली सुबह सुबह 10 से दोपहर एक बजे तथा दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। कक्षा नौवीं की विशेष परीक्षा 22 मई तथा कक्षा 11 वीं की विशेष परीक्षा 29 मई तक चलेगी।

    दोनों पालियों में 15 मिनट अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया जाएगा। स्पास्टिक, दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं उनको लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी।

    ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जाएगा। इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित विद्यार्थियों को कक्षा दसवीं और 12 वीं में नामांकन कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    परीक्षा रिजल्ट हर हाल में प्राचार्यों को तीन जून तक बोर्ड को निर्धारित फार्मेट में भेज देना है। बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर कक्षा नौवीं और 11 वीं की परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur University: भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार फिर आमने-सामने, पूरे राज्य में हो रही चर्चा

    ये भी पढ़ें- Bihar Student Suicide: पढ़ाई का था दबाव, शाम को पिता से बोला- हमसे नहीं होगा...; रात में फंदे से झूल गया