Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jobs 2025: बिहार में शिक्षा सेवकों की बंपर भर्ती, 2206 पदों पर होगी नियुक्ति; ACS ने लिखा लेटर

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 05:49 PM (IST)

    बिहार में शिक्षा सेवकों के 2206 खाली पदों पर नियुक्ति (Bihar Teacher Bhart) की जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को 15 से 30 जून तक चयन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। यह भर्ती महादलित दलित एवं अल्पसंख्यक अक्षर आँचल योजना के तहत की जा रही है। अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस संबंध में पत्र लिखा है।

    Hero Image
    बिहार में 2206 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के शिक्षा विभाग ने शिक्षा सेवकों के खाली पड़े 2,206 पदों (Bihar Teacher Bharti 2025) को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन जिलों में रिक्त पदों का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, वहां 15 जून तक अभ्यर्थियों का चयन करने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारियों को निर्देश

    शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों से कहा है कि जिन जिलों में सर्वेक्षण अधूरा है, वहां 30 जून तक शिक्षा सेवकों के खाली पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन पूरा करें। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।

    योजना के अंतर्गत भर्ती

    यह भर्ती महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक (तालिमी मरकज) अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना के तहत की जा रही है। इस योजना के तहत जिलों में शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज के 28 हजार पद स्वीकृत हैं।

    चयन प्रक्रिया

    विभागीय निर्देश में कहा गया है कि खाली पदों पर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ही शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) का चयन हो। इसके लिए जिलाधिकारियों को समय सीमा का पालन करने के लिए कहा गया है।

    रिक्तियों का विवरण

    जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिला स्तर पर शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) की रिक्ति से संबंधित प्रासंगिक पत्र के द्वारा उपलब्ध कराए गए जिलावार विवरणी के अनुसार चयन करें।

    विवादित मामलों पर रोक

    निर्देश में यह भी कहा गया है कि जितने सामान्य जाति के शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) को हटाया गया है तथा ऐसे अन्य सभी मामले जिनमें चयन या सेवामुक्ति से संबंधित विवाद न्यायालय में लंबित हैं, उतने वादों एवं स्थान को सुरक्षित रखते हुए चयन किया जाए।

    शिक्षा अधिकारियों एवं शिक्षकों की होगी ऑनलाइन ट्रेनिंग

    दूसरी ओर, राज्य के सरकारी विद्यालयों के इको क्लब फार मिशन लाइफ के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित पोर्टल के उपयोग के लिए अधिकारियों एवं शिक्षकों को आनलाइन ट्रेनिंग मिलेगी। यह ट्रेनिंग उन्हें 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 11.30 बजे से ऑनलाइन मिलेगी।

    ऑनलाइन ट्रेनिंग से संबंधित लिंक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक अजय यादव के हस्ताक्षर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा कार्यक्रम) को जारी किया गया है।

    निर्देश के मुताबिक, ऑनलाइन ट्रेनिंग में सभी जिलों के जिला गुणवत्ता शिक्षा समन्वयक, जिला एमआइएस प्रभारी, प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक शामिल होंगे। शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को निर्देश दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Bihar: 2006 और 2008 की रिक्ति पर बहाल शिक्षकों की नौकरी पर खतरा, विभाग ने मांगी टीचर्स की लिस्ट

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: इन शिक्षकों को स्कूलों में नहीं मिलेगी पोस्टिंग, शिक्षा विभाग ने दिए साफ निर्देश