नीतीश कुमार ने आधा दर्जन जिलों को दी खुशखबरी, सड़क निर्माण के 7 प्रोजेक्ट मंजूर, 70 करोड़ होंगे खर्च
पथ निर्माण विभाग ने सड़क और नाला निर्माण की सात योजनाओं को मंजूरी दी है जिस पर 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पिछले 11 दिनों में 195 करोड़ की 30 योजनाओं को स्वीकृति मिली है जिनमें 10 जिलों में काम होगा। सरकार सुगम यातायात के लिए तत्पर है और शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
राज्य ब्यूरो, पटना। पथ निर्माण विभाग ने आधा दर्जन जिलों में सड़क व नाला निर्माण और जीर्णोद्धार की सात योजनाओं को अपनी स्वीकृति प्रदान की है। इस पर 70 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को इस आशय की जानकारी दी। विगत 11 दिनों अब तक 195 करोड़ की 30 योजनाओं को स्वीकृति मिली है। इसके तहत 10 जिलों में काम होना है।
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि राज्य के नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार तत्परता से काम कर रही है। शहर और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र में पथों को चिंहित कर उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
इस दौरान सिर्फ नए पथों का निर्माण ही नहीं, बल्कि पथों के चौड़ीकरण का कार्य, नाला निर्माण कार्य एवं क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मत का कार्य भी शामिल किया गया है।
पथ निर्माण मंत्री ने जानकारी दी कि इन सात चयनित योजनाओं में मोतिहारी की दो योजना, वैशाली की एक, गोपालगंज की एक, पूर्णिया की एक, मधुबनी की एक एवं मुजफ्फरपुर की एक योजना शामिल है।
पिछले 11 दिनों में माननीय 10 जिलों की 30 योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है। इनमें पटना की, मोतिहारी पांच, वैशाली की तीन, मुजफ्फरपुर की दो, गोपालगंज की दो, मधुबनी की दो, सीतामढ़ी की दो, सहरसा की एक, पूर्णिया की एक और कैमूर की एक योजना शामिल है। इन पथों और नाला निर्माण के लिए 195 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।