Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2024: बिहार की इन 5 लोकसभा सीटों पर आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार; 26 अप्रैल को होना है मतदान

    Bihar Politics बिहार में आज शाम से लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार थम जाएगा। 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए 5 लोकसभा सीट पर मतदान होना है। किशनगंज भागलपुर पूर्णिया कटिहार एवं बांका लोकसभा क्षेत्र में लोग वोट डालेंगे। पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा की राजद उम्मीदवार बीमा भारती एवं निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव से मुकाबला है।

    By Raman Shukla Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 24 Apr 2024 09:36 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Election 2024: बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर बुधवार की शाम दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का दौर थम जाएगा। दूसरे चरण में किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार एवं बांका लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होना है। 24 अप्रैल को चुनाव प्रचार थमने से पहले दिग्गजों ने भी अपने-अपने गठबंधन के प्रत्याशियों के प्रचार में ताकत झोंक दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रचार के आखिरी दिन ऐसी है तैयारी

    आखिरी दिन जनसभा एवं रोड शो के अलावा नुक्कड़ कार्यक्रम की व्यापक तैयारी है। इस बीच दो लोकसभा क्षेत्र, किशनगंज एवं पूर्णिया में त्रिकोणीय लड़ाई की स्थिति दिख रही है। पूर्णिया में निर्दलीय पप्पू यादव एवं किशनगंज में एआइएमआइएम के अख्तरुल ईमान की उपस्थिति से इसकी स्थिति बनी हुई है।

    कहां किसके बीच मुकाबला

    पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा की राजद उम्मीदवार बीमा भारती एवं निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव से मुकाबला है। वहीं, किशनगंज में कांग्रेस के वर्तमान सांसद डा. जावेद की जदयू के शाहनवाज आलम के साथ ही एआइएमआइएम के अख्तरुल ईमान से त्रिकोणीय लड़ाई दिख रही है।

    शेष तीन संसदीय क्षेत्र में राजग एवं आइएनडीआइए के बीच आमने-सामने की लड़ाई है। इस बीच राजनीतिक दलों के सामने मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बरकरार रखना चुनौती बनी है। कारण तीखी धूप की मार है। मौसम के तेवर को देखते हुए मतदाताओं को प्रोत्साहित करना बड़ी चुनौती है।

    हालांकि, दलों के साथ चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए हर सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिया गया है। बूथ पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

    ये भी पढ़ें

    Aurangabad News: गन्ने का जूस पी रही महिला शिक्षिका की मौत, मौजूद लोगों के उड़े होश, वजह भी सामने आई

    Nitish Kumar: लालू को 2 बड़ी चोट दे गए नीतीश कुमार, क्या संभल पाएंगे राजद सुप्रीमो? सियासी घमासान तय