Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar School Reopening: बिहार में 16 अगस्‍त को भी नहीं खुलेंगे हजारों स्‍कूल, पटना के डीईओ ने बताई वजह

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sat, 14 Aug 2021 02:04 PM (IST)

    Bihar School Re-opening News राज्‍य सरकार ने 16 अगस्‍त से पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को शुरू करने की अनुमति दे दी है। नौवीं से ऊपर की कक्षाएं तो पहले ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में नहीं खुल सकेंगे स्‍कूल। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar School Re-opening News: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बाद राज्‍य सरकार ने 16 अगस्‍त से पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को शुरू करने की अनुमति दे दी है। नौवीं से ऊपर की कक्षाएं तो पहले ही शुरू की जा चुकी हैं। लेकिन राज्‍य के हजारों स्‍कूल सरकार से मिली छूट के बाद भी सोमवार से नहीं खुल सकेंगे। इन स्‍कूलों की स्थिति ऐसी नहीं है कि वहां बच्‍चों को पढ़ने के लिए बुलाया जा सके। ये स्‍कूल बाढ़ से प्रभावित इलाके के हैं। बताया जा रहा है कि केवल पटना जिले में ही करीब एक हजार स्‍कूल बाढ़ से प्रभावित हैं। पटना के जिला शिक्षा अधिकारी अमित कुमार का कहना है कि स्कूलों तक पहुंचना भी बच्चों के लिए काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में स्कूल खोलना फिलहाल संभव नहीं लग रहा है। बाढ़ का पानी उतरने के बाद समान स्थिति होने पर स्कूलों को खोलने पर विचार किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके के अधिकांश स्कूलों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। कई स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस गया है। इससे फिलहाल पठन-पाठन करना मुश्किल हो गया है ।‌ बाढ़ के मद्देनजर आगामी 16 अगस्त से खुलने वाले स्कूलों की तारीख में वृद्धि हो सकती है। इसके लिए शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन जिला कार्यालय ने मांगा है। वर्तमान में नकटा दियारा, दानापुर, मोकामा, बख्तियारपुर सहित कई प्रखंडों के स्कूलों में पानी घुस गया है, जिससे फिलहाल पठन-पाठन करना संभव नहीं है।

    पटना के डीईओ ने कहा- छात्रों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

    पटना के जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि वैसे स्‍कूल जहां बच्‍चों का पहुंचना संभव नहीं है या जहां स्‍कूल में ही बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, के बारे में अलग से निर्णय लिया जाएगा। बच्‍चों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। इधर, अलग-अलग कारणों से पटना शहर के कई निजी स्‍कूल भी 16 अगस्‍त से पहली से आठवीं की कक्षाएं शुरू करने को लेकर तैयार नहीं दिख रहे हैं। ये स्‍कूल अपने स्‍तर से कक्षाएं शुरु करने और बच्‍चों को इसकी सूचना देने की बात कह रहे हैं।

    बिहार के ज्‍यादातर जिलों में है बाढ़ का असर

    बाढ़ का असर फिलहाल बिहार के बक्‍सर, भोजपुर, सारण, पटना, बेगूसराय, समस्‍तीपुर, भागलपुर सहित तमाम जिलों में देखा जा रहा है। सैकड़ों गांव अभी बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं। प्रशासन ने नदियों की भयावह स्थिति को देखते हुए कई इलाकों में नाव के परिचालन पर भी रोक लगा रखी है। इन इलाकों के स्‍कूलों में शिक्षकों का भी स्‍कूल तक पहुंचना आसान नहीं रह गया है। सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी स्‍कूलों को खोलने की अनुमति दी है।