Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Sand Mining: 1 अक्‍टूबर नहीं, इस तारीख से शुरू होगा नदियों से खनन, NGT ने जारी किए निर्देश

    By Sunil RajEdited By: Prateek Jain
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 01:17 AM (IST)

    Bihar News प्रदेश में पहली अक्टूबर की बजाय नदियों से खनन 15 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने निर्देश जारी किया है। एनजीटी के निर्देश के आलोक में खान एवं भू-तत्व विभाग इस आदेश पर अमल करने में जुट गया है। विभाग के अनुसार मानसून अवधि को देखते हुए एनजीटी ने एक की बजाय 15 अक्टूबर से खनन करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    1 अक्‍टूबर नहीं, इस तारीख से शुरू होगा नदियों से बालू खनन, NGT ने जारी किए निर्देश। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना: प्रदेश में पहली अक्टूबर की बजाय नदियों से खनन 15 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने निर्देश जारी किया है।

    एनजीटी के निर्देश के आलोक में खान एवं भू-तत्व विभाग इस आदेश पर अमल करने में जुट गया है। विभाग के अनुसार मानसून अवधि को देखते हुए एनजीटी ने एक की बजाय 15 अक्टूबर से खनन करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनन गतिविधियां प्रारंभ हों इसके पूर्व अवैध बालू खनन की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान की तैयारी भी हो रही है।

    प्रदेश में बालू का पर्याप्त स्टॉक

    राज्य में मानसून की अवधि में एक जुलाई से 30 सितंबर तक नदियों से खनन पर रोक होती है। रोक के बाद पहली अक्टूबर से वापस खनन प्रारंभ होता है। परंतु एनजीटी के नए निर्देश के बाद 15 अक्टूबर से बालू खनन होगा।

    विभाग के अनुसार, प्रदेश में बालू का पर्याप्त स्टॉक है। बालू की कहीं कोई दिक्कत होने वाली नहीं है। राज्य में 523 घाटों में में 268 की बंदोबस्ती हो चुकी है। शेष के लिए प्रक्रिया जारी है।

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वापस नदियों से खनन प्रारंभ हो इसके पूर्व विभाग की तरफ से सभी बंदोबस्तधारियों को बालू खनन के लिए तमाम पूर्व निर्धारित मापदंड का हवाला देकर उनका पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

    इन मापदंडों में वाहनों का पंजीकरण विभागीय पोर्टल पर कराना, बालू लदे वाहनों की वजन के लिए वे-ब्रिज और बालू घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना, वाहनों का पंजीकरण विभागीय पोर्टल पर कराना जैसे कार्य शामिल हैं।

    इसके अलावा सिवान, भोजपुर, औरंगाबाद, शिवहर, कटिहार, मधेपुरा, सारण और पटना बन रहे चेक पोस्ट को जल्द से जल्द सक्रिय करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- किस नेता के दबाव में कांग्रेस पास नहीं करा पाई थी महिला आरक्षण बिल? सुशील मोदी ने बताया नाम

    यह भी पढ़ें- Bihar Traffic Police: यातायात पुलिस में नहीं होंगे 35 साल से अधिक के सिपाही, अध‍िकारियों की भी उम्र सीमा तय