Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटा के एलेन इंस्‍टीच्‍यूट में पढ़ेगा बिहार का वायरल बॉय सोनू, आइएएस बनने तक संस्‍थान उठाएगा पूरा खर्च

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 07:40 PM (IST)

    मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से पढ़ने में मदद की अपील कर चर्चा में आए नालंदा के सोनू की पढ़ाई अब राजस्‍थान के कोटा स्थित चर्चित एलेन करियर इंस्‍टीच्‍यूट में होगी। सोनू ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

    Hero Image
    सीएम नीतीश कुमार से पढ़ने में मदद की गुहार लगाता सोनू। जागरण आर्काइव

    थरथरी (नालंदा), संवाद सूत्र। Viral Boy Sonu Admission: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से बेहतर पढ़ाई का आग्रह कर एक महीने से देश भर में चर्चा बटोर रहा हरनौत प्रखंड के निमाकोल निवासी 11 वर्षीय सोनू कुमार का नामांकन सोमवार को राजस्थान के कोटा स्थित एलेन करियर इंस्टीच्यूट (Allen Carrier Institute) में करा दिया गया। नामांकन के लिए सोनू के चाचा, मामा एवं मिसेज इंडिया वविता मिश्रा एवं उनके पति कोटा गए। इंस्‍टीच्यूट ने सोनू की मुफ्त पढ़ाई, रहने एवं खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली गई है। सोनू ने खुद यू ट्यूब पर वीडियो जारी कर सस्‍पेंस खत्‍म किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलेन के सह संस्‍थापक ने जारी किया था वीडियो

    एलेन करियर इंस्‍टीच्‍यूट के सह संस्‍थापक बृजेश माहेश्‍वरी ने वीडियो में बताया है कि एक शिक्षक के नाते सोनू जैसे बच्‍चे को वे खुद पढ़ाना चाहेंगे। जब तक वह अपने पैरों पर खड़ा होकर कलेक्‍टर नहीं बन जाता, उसके आगे के सफर का पूरा खर्च एलेन इंस्‍टीच्‍यूट उठाएगा। उन्‍होंने इसका वीडियो जारी किया था। अपील की थी कि यह संदेश सोनू तक पहुंचाया जाए। इसके बाद सोनू अपने चाचा व अन्‍य लोगों के साथ राजस्‍थान पहुंचा। वहां उसने नामांकन ले लिया। नामांकन के बाद वह काफी खुश दिख रहा था। 

    सीएम से अपील कर वायरल हो गया था सोनू 

    मालूम हो कि 14 मई को सीएम नीतीश कुमार कल्‍याण बिगहा गए थे। वहां लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी क्रम में एक बच्‍चा मुख्‍यमंत्री के पास पहुंचा। उनसे कहा सर हम पढ़ना चाहते हैं, हमको हिम्‍मत दीजिए। उसकी बातें सुन सीएम भी मुस्‍कुरा उठे थे। इसके बाद देखते ही देखते यह बच्‍चा सोनू कुमार देश-दुनियां में वायरल होता चला गया। कई राजनेता उससे मिलने पहुंचे। फिल्‍म एक्‍टर सोनू सूद भी उसकी मदद को आगे आए। भाजपा के पूर्व राज्‍यसभा सदस्‍य आरके सिन्‍हा ने उसका नामांकन देहरादून के प्रसिद्ध स्‍कूल में करवाने की पेशकश की। तब से सस्‍पेंस बना हुआ था कि यह बच्‍चा कहां नामांकन लेगा। आखिरकार उसने एलेन में नामांकन का निर्णय लिया।  

    Koo App
    माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी प्रदेश में उच्च शिक्षा की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। एनआईटी पटना के बिहटा कैंपस के लिए राज्य सरकार ने 125 एकड़ भूमि प्रदान की है। इसका शिलान्यास जून-जुलाई में PM के हाथों होना है। जुलाई 2024 से कैंपस में पढ़ाई शुरू हो जाएगीl #JDU #NitishKumar #jdumediacell - Janata Dal (United) (@jduonline) 14 June 2022