Nitish Kumar: नीतीश कुमार को बड़ा झटका! चुनाव के बीच कद्दावर नेता ने दिया JDU से इस्तीफा
लोकसभा चुनाव के बीच अजीत सिंह ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। अजीत सिंह ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के बारे में कुछ नहीं कहा है। कुछ बीजेपी नेताओं ने खुलेआम कहा है कि वे संविधान बदल देंगे। वहीं नीतीश कुमार ने इसको लेकर कुछ नहीं किया। यही कारण है कि मैंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Ajit Singh Resigns From JDU लोकसभा चुनाव के बीच नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह ने बुधवार को जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अजित सिंह ने आरोप लगाया कि जदयू के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विश्वास में लिए बिना बड़े फैसले लिए।
उन्होंने यह भी कहा कि शीर्ष नेतृत्व क कारण कार्यकर्ताओं को अब जमीन पर अजीब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जिसका पार्टी संगठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, इसलिए उन्होंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
अजीत सिंह ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से उनका इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया।
'पीएम ने बिहार के स्पेशल स्टेटस पर कुछ नहीं बोला'
अजीत सिंह ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के बारे में कुछ नहीं कहा है। कुछ बीजेपी नेताओं ने खुलेआम कहा है कि वे संविधान बदल देंगे। वहीं, नीतीश कुमार ने इसको लेकर कुछ नहीं किया। यही कारण है कि मैंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है"।
कौन हैं अजीत सिंह?
बता दें कि अजीत सिंह जगदानंद सिंह के छोटे बेटे और बक्सर से राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह के छोटे भाई हैं। अप्रैल 2022 में जदयू में शामिल होने से पहले वह राजद में थे। हालांकि, पार्टी ने उन्हें कोई बड़ा पद नहीं दिया। उनके सबसे छोटे भाई पुनीत सिंह भी राजद में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।