Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: नीतीश कुमार को बड़ा झटका! चुनाव के बीच कद्दावर नेता ने दिया JDU से इस्तीफा

    Updated: Wed, 01 May 2024 07:59 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव के बीच अजीत सिंह ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। अजीत सिंह ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के बारे में कुछ नहीं कहा है। कुछ बीजेपी नेताओं ने खुलेआम कहा है कि वे संविधान बदल देंगे। वहीं नीतीश कुमार ने इसको लेकर कुछ नहीं किया। यही कारण है कि मैंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

    Hero Image
    नीतीश कुमार को बड़ा झटका! चुनाव के बीच कद्दावर नेता ने दिया JDU से इस्तीफा

    डिजिटल डेस्क, पटना। Ajit Singh Resigns From JDU लोकसभा चुनाव के बीच नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह ने बुधवार को जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अजित सिंह ने आरोप लगाया कि जदयू के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विश्वास में लिए बिना बड़े फैसले लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह भी कहा कि शीर्ष नेतृत्व क कारण कार्यकर्ताओं को अब जमीन पर अजीब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जिसका पार्टी संगठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, इसलिए उन्होंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

    अजीत सिंह ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से उनका इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया।

    'पीएम ने बिहार के स्पेशल स्टेटस पर कुछ नहीं बोला'

    अजीत सिंह ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के बारे में कुछ नहीं कहा है। कुछ बीजेपी नेताओं ने खुलेआम कहा है कि वे संविधान बदल देंगे। वहीं, नीतीश कुमार ने इसको लेकर कुछ नहीं किया। यही कारण है कि मैंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है"।

    कौन हैं अजीत सिंह?

    बता दें कि अजीत सिंह जगदानंद सिंह के छोटे बेटे और बक्सर से राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह के छोटे भाई हैं। अप्रैल 2022 में जदयू में शामिल होने से पहले वह राजद में थे। हालांकि, पार्टी ने उन्हें कोई बड़ा पद नहीं दिया। उनके सबसे छोटे भाई पुनीत सिंह भी राजद में हैं।

    ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: 'मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे...', PM Modi नाम लेकर मुकेश सहनी की खरी-खरी

    ये भी पढ़ें- MGNREGA Shift Timing: मनरेगा मजदूरों से दो शिफ्ट में लिया जाएगा काम, गर्मी से मिलेगी राहत