Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार राजस्व सेवा के लिए चयनित पांच अभ्यर्थियों का दावा रद, जानें क्यों हुई कार्रवाई

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 12:55 AM (IST)

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार राजस्व सेवा के लिए चयनित पांच अभ्यर्थियों का दावा रद कर दिया है। इन अभ्यर्थियों को राजस्व अधिकारी के पद पर नियुक्ति नहीं मिलेगी। विभाग ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि ये अभ्यर्थी सत्यापन प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए जिसके कारण आयोग की अनुशंसा के एक साल बाद इनकी दावेदारी रद कर दी गई।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार राजस्व सेवा के लिए चयनित पांच अभ्यर्थियों का दावा रद कर दिया है।

    अब राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष पदों पर इनकी नियुक्ति नहीं होगी। विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया है।

    अभ्यर्थियों के नाम हैं - ज्वाला कुमार, नुरूल हक, मो. आसिफ अखलाक, आदर्श अमन एवं जया। संयुक्त सचिव के आदेश के अनुसार इन सबका चयन बिहार लोकसेवा आयोग की 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार बिहार राजस्व सेवा के लिए हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल 31 जनवरी को इन्हें शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए बुलाया गया था। इसमें ये नहीं आए। पिछले साल मई और दिसंबर में भी इन्हें सत्यापन कराने का अवसर दिया गया।

    ये पांचों अभ्यर्थी उन दो विशेष अवसरों पर भी उपस्थित नहीं हुए। नियमानुसार आयोग की अनुशंसा के एक साल तक अगर कोई अभ्यर्थी नियुक्ति से जुड़ी अन्य जरूरी प्रक्रियाओं का पालन नहीं करता है तो उसकी दावेदारी रद हो जाती है।

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसी नियम के आधार पर इन सबकी दावेदारी रद करने का निर्णय लिया है।