Bihar: पॉलिटेक्निक में 21 हजार से ज्यादा सीटों पर एडमिशन के लिए रिजल्ट जारी, यहां देखें मेरिट लिस्ट
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीइबी) ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीइसीई)-2025 का परिणाम और मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। सफल उम्मीदवार पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (पीई), पारा मेडिकल (पीएम) और पारा मेडिकल (मैट्रिकुलेशन) (पीएमएम) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 27 जून से 3 जुलाई तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकन के लिए आयोजित हुई डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीइसीई)-2025 का परिणाम बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीइबी) ने जारी कर दिया। रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है।
उम्मीदवार पर्षद के वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से पीई, पीएम, पीएमएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बीसीइसीइबी ने कहा है कि परीक्षा में सफल अभ्यर्थी सरकारी व निजी क्षेत्रों के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।
पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (पीई), पारा मेडिकल (पीएम) और पारा मेडिकल (मैट्रिकुलेशन) (पीएमएम) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉलेजों का चयन करने हेतु उम्मीदवारों के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने वाला है।
21,510 सीटों पर होगा नामांकन
बीसीईसीइबी ने कहा है कि पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन के लिए च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया 27 जून से शुरू होगी। अभ्यर्थी तीन जुलाई तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। पहले राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट आठ जुलाई को जारी किया जाएगा।
पहली सूची के अनुसार, नामांकन 11 से 13 जुलाई तक होगा। डीसीईसीई के तहत पॉलिटेक्निक अभियंत्रण (पीई) में नामांकन होगा। 46 सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों के 16170 सीटों पर तथा 16 प्राइवेट पालिटेक्निक की 5340 सीटों पर नामांकन होगा।
महत्वपूर्ण तिथि:
- रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग : 27 जून से तीन जुलाई तक
- राउंड-1 सीट आवंटन : आठ जुलाई
- आवंटन पत्र डाउनलोड : आठ से 13 जुलाई तक
- नामांकन: 11 से 13 जुलाई तक
- राउंड-2 सीट आवंटन : 18 जुलाई
- आवंटन पत्र डाउनलोड: 18 से 23 जुलाई
- नामांकन : 21 से 23 जुलाई तक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।