Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्‍ट्र में लॉकडाउन जैसी शर्तों ने बढ़ाई बिहार के लोगों की मुश्किल, कैट ने उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Wed, 07 Apr 2021 05:39 PM (IST)

    महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन की वजह से बिहार के कारोबारी और श्रमिक परेशान हो उठे हैं। एक ओर संपूर्ण लॉकडाउन की वजह से कारखानों-दुकानों के शटर गिर गए हैं वहीं श्रमिकों को अपने शहर लौटने के लिए कहा जा रहा है।

    Hero Image
    महाराष्‍ट्र के कई शहरों में फिर से लॉकडाउन जैसी कड़ाई। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण संवाददाता। महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन की वजह से बिहार के कारोबारी और श्रमिक परेशान हो उठे हैं। एक ओर संपूर्ण लॉकडाउन की वजह से कारखानों-दुकानों के शटर गिर गए हैं, वहीं श्रमिकों को अपने शहर लौटने के लिए कहा जा रहा है। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से हमारी मांग है कि इसे गंभीरता से लें और राहत दें। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बिहार के चेयरमैन कमल नोपानी और अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र के कई हिस्‍सों में 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसके नियम स्‍पष्‍ट नहीं होने के कारण महाराष्‍ट्र में फंसे बिहार के श्रमिक परेशान हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय सीमा निर्धारित करने की उठाई मांग

    नाेपानी और वर्मा ने कहा कि महाराष्‍ट्र के लॉकडाउन के संदर्भ में यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह साप्ताहांत के लिए है या पूरे माह के लिए है। भ्रम की स्थिति के बीच वहां 25 लाख कारोबारी परेशान हैं, जिसमें हजारों कारोबारी बिहार से हैं। श्रमिकों को कहा जा रहा है कि अपने शहर लौट जाओ। यह भी उचित नहीं हैं। कैट ने इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भी भेजा है। इसमें सुझाव दिया गया है कि संपूर्ण कारोबारी गतिविधियों को रोकने की जगह समय सीमा निर्धारित कर लॉकडाउन लगाया जाए। साथ ही संपूर्ण मानकों का भी पालन हो। उन्होंने कहा है कि ऐसे फैसले को लेते समय व्यावसायिक संघों से भी मशविरा कर लेना चाहिए।

    दुकानों को छूट देने का दिया सुझाव

    कैट के महासचिव डॉ. रमेश गांधी ने कहा है कि पत्र में यह भी सुझाव दिया गया है कि दुकानों को 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिक्री करने की छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापार बंद करने से आपूर्ति चेन बिगड़ जाएगी। सामानों की आपूर्ति बाधित होते ही आवश्यक वस्तुओं की किल्लत हो जाएगी। इससे बाजार संतुलन बिगड़ जाएगा। अशोक कुमार वर्मा ने कहा है कि अगर श्रमिक पलायन कर गए तो उत्पादन प्रभावित होगा और उत्पादों की किल्लत का भी सामना करना पड़ सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner