Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अब ऑनलाइन मिलेगा RERA का आदेश, DMS सुविधा शुरू; फीस भी हुई कम

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 02:27 PM (IST)

    बिहार भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (बिहार RERA) ने लोगों को बड़ी राहत दी है। पहले आदेश और कार्यवाई की सत्यापित प्रति के लिए ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे। अब लोग ऑनलाइन रेरा का आदेश प्राप्त कर सकेंगे। डीएमएस सुविधा का लाभ उठाने के लिए रेरा बिहार की वेबसाइट www.rera.bihar.gov.in पर जाकर आईडी बनानी होगी। इसके साथ ही रेरा ने रिकॉर्ड मैनेजमेंट सिस्टम (आरएमएस) की सुविधा भी शुरू की है।

    Hero Image
    लोगों की सुविधा के लिए रेरा ने शुरू की नई व्यवस्था

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (बिहार RERA) में दायर किए गए मामलों से संबंधित आदेश और कार्यवाई की सत्यापित प्रति अब ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए बिहार रेरा ने डाक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (डीएमएस) की सुविधा शुरू की है। प्राधिकरण के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने गुरुवार को नई सुविधाओं का उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों की सुविधा के लिए शुरू हुई नई व्यवस्था

    विवेक कुमार सिंह ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। इस सुविधा के शुरू होने से एक तरफ लोगों को सत्यापित प्रतियां ऑनलाइन उपलब्ध कराकर उनके समय और पैसे की बचत होगी।

    वहीं दूसरी तरफ इससे कागज का प्रयोग भी घटेगा, जो पर्यावरण के लिए भी हितकर है। पहले आम लोगों को आदेशों की सत्यापित प्रतियां पाने के लिए रेरा बिहार के कार्यालय आना पड़ता था तथा उन्हें शुल्क भी नगद जमा करना पड़ता था।

    ऑनलाइन ऐसे मिलेगा सुविधा का लाभ

    • डीएमएस सुविधा का लाभ उठाने के लिए रेरा बिहार की वेबसाइट www.rera.bihar.gov.in के मुख्य पृष्ठ पर जाकर 'अप्लाई ऑनलाइन सर्टिफाइड' पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद पब्लिक लॉग-इन पर क्लिक कर अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से आईडी बनाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

    ऑनलाइन आधा शुल्क देना होगा

    ऑनलाइन प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने के लिए इस माध्यम से सत्यापित प्रतियां प्राप्त करने वालों के लिए शुल्क भी आधा कर दिया है। अभी तक लोगों को सत्यापित प्रति के लिए शुल्क के रूप में प्रथम पांच पृष्ठों के लिए 200 रुपये तथा उसके बाद प्रति पृष्ठ 40 रुपये देने पड़ते थे।

    अगर आवेदक ऑनलाइन सत्यापित प्रति प्राप्त करते हैं तो उन्हें आधा शुल्क लगेगा। हालांकि, ऑनलाइन प्रति के स्थान पर भौतिक सत्यापित प्रति चाहने वालों को अब भी पूरा शुल्क देना होगा तथा उन्हें कार्यालय आकर इसकी प्रति प्राप्त करनी होगी। इसका शुल्क अब ऑनलाइन ही जमा करना होगा।

    आरएमएस की सुविधा भी शुरू

    डीएमएस के साथ-साथ, प्राधिकरण ने रिकॉर्ड मैनेजमेंट सिस्टम (आरएमएस) की भी सुविधा शुरू कर दी है। इस कदम का उद्देश्य रेरा से सम्बंधित सभी अभिलेखों को व्यवस्थित करना है, जिससे कि जरूरत के अनुसार अभिलेखों को रिकॉर्ड रूम से आसानी से लिया जा सके।

    अब सभी अभिलेखों पर बार कोड होगा और उन्हें जिस बक्से में रखा जाएगा उसका भी अलग बार कोड होगा। अभिलेखों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभिलेखागार में प्रवेश के भी विशेष नियम बनाए गए हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार में बदल गया DL बनाने का नियम, मार्च से हो जाएगा लागू; अब लगेंगे ये दस्तावेज

    Bihar News: खुशखबरी! मिल गया बिजली बिल कम करने का नया तरीका; AI का होगा इस्तेमाल