Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Postal Service: बिहार में आज से डाकिये ले जाएंगे पुलिस डाक, सॉफ्टवेयर से होगी ट्रैकिंग; इस कारण बदला नियम

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 06:30 AM (IST)

    बिहार में करीब सात हजार डाकघर हैं। इनमें से 1066 डाकघरों को स्थानीय थानों से जोड़कर मैपिंग की गई है। थानों से निकलने वाले पुलिस डाक को स्थानीय डाकघर द्वारा संबंधित कार्यालय के लिए रवाना किया जाएगा। दूसरी ओर अन्य पुलिस पदाधिकारियों के कार्यालय से थानों तक पहुंचने वाले डाक की डिलीवरी सुनिश्चित कराई जाएगी। मंगलवार से डाकिये पुलिस डाक को पहुंचाने का काम शुरू कर देंगे।

    Hero Image
    बिहार में आज से डाकिये ले जाएंगे पुलिस डाक।

    राज्य ब्यूरो, पटना। पुलिस डाक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब सिपाहियों की जगह डाककर्मियों को दे दी गई है। छठ महापर्व से पहले इसको लेकर बिहार पुलिस और केंद्रीय डाक विभाग के बीच समझौता हो चुका है। अब मंगलवार से डाकिये पुलिस डाक को पहुंचाने का काम शुरू कर देंगे। इस व्यवस्था की ट्रैकिंग भी की जाएगी ताकि किसी तरह की चूक न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टल मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर किया गया विकसित

    पुलिस मुख्यालय के अनुसार, पुलिस डाक की ट्रैकिंग के लिए पोस्टल मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। इन्हें कार्यालय में बैठकर ही डाक विभाग के पदाधिकारी देख सकेंगे। पुलिस डाक जिस स्तर पर रुकेगा, वहां तुरंत उसकी पहचान की जा सकेगी। इसके साथ ही, समय से उसे संबंधित कार्यालय अथवा पदाधिकारी तक पहुंचाया जा सकेगा।

    बिहार में करीब सात हजार डाकघर हैं। इनमें से 1066 डाकघरों को स्थानीय थानों से जोड़कर मैपिंग की गई है। थानों से निकलने वाले पुलिस डाक को स्थानीय डाकघर द्वारा संबंधित कार्यालय के लिए रवाना किया जाएगा। दूसरी ओर अन्य पुलिस पदाधिकारियों के कार्यालय से थानों तक पहुंचने वाले डाक की डिलीवरी सुनिश्चित कराई जाएगी।

    59 करोड़ की होगी बचत 

    अभी तक डाकों का वितरण पुलिस सिपाहियों के द्वारा होता था जिस पर हर वर्ष करीब 60 करोड़ रुपये का खर्च आता है। इसमें एक हजार सिपाही बल भी लगता है। इसके अलावा सिपाहियों को भत्ता आदि का भी भुगतान करना होता है। नई व्यवस्था के बाद यह खर्च घटकर 75 लाख तक आ जाएगा। इससे बिहार पुलिस को करीब 59 करोड़ रुपये की बचत भी होगी।

    यह भी पढ़ेंः India squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, सूर्यकुमार संभालेंगे कमान; संजू सैमसन को नहीं मिली जगह