Polytechnic Admission 2024: पॉलिटेक्निक के दूसरे साल में सीधे प्रवेश, लेटरल एंट्री के लिए आवेदन शुरू
निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत द्वितीय वर्ष में नामांकन होगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज में 1545 व महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में 72 सीटों के साथ कुल 1617 सरकारी व निजी के 534 सीटे निर्धारित हैं। डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे आवेदन की प्रक्रिया नौ अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत दूसरे वर्ष में नामांकन के लिए अभ्यर्थी मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने ऑनलाइन आवेदन मांगा है।
इसके तहत सरकारी, निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत द्वितीय वर्ष में नामांकन होगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज में 1545 व महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में 72 सीटों के साथ कुल 1617 सरकारी व निजी के 534 सीटे निर्धारित हैं।
डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे, आवेदन की प्रक्रिया नौ अप्रैल से शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी सात मई तक आवेदन कर सकते हैं। फीस नौ मई तक जमा कर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म में सुधार 11 से 12 मई तक कर सकते हैं। प्रवेश पत्र 29 मई को जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा नौ जून को आयोजित की जाएगी। सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, द्विव्यांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 2200 रुपये देने होंगे।
इंटर विज्ञान सफल अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
बीसीईसीईबी ने कहा है कि पॉलिटेक्निक संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा के लिए इंटर विज्ञान पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भौतिकी, रसायनशास्त्र के साथ-साथ गणित व जीव विज्ञान पास होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त, आइटीआइ पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू : नौ अप्रैल
- आवेदन की अंतिम तिथि: सात मई
- फीस जमा : नौ मई तक
- आवेदन में सुधार : 11 से 12 मई तक
- एडमिट कार्ड जारी: 29 मई
- परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : नौ जून
ये भी पढ़ें- Guwahati Ganganagar Train: कटिहार और बरौनी से गुजरेगी गुवाहाटी-गंगानगर स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।