Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले बने 12817 नए मतदान केंद्र, राज्य में अब 90,712 पोलिंग बूथ

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:57 AM (IST)

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है। राजनीतिक दलों के सुझावों के आधार पर 12817 नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिससे अब कुल 90712 मतदान केंद्र हो गए हैं। मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अधिकांश मतदान केंद्र उसी परिसर में स्थापित किए गए हैं।

    Hero Image
    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नए बूथों की हुई स्थापना। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पहली जुलाई-2025 के आधार पर चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के क्रम में प्रति मतदान केंद्र अधिकतम 1200 निर्वाचकों के निर्धारित मानक के अनुसार बिहार में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रक्रिया के तहत सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव प्राप्त किए गए।

    इन सुझावों के आधार पर मतदान केंद्रों के पुनर्संरचना का प्रस्ताव तैयार कर भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था, जिसे आयोग ने अपने अनुमोदित कर सूचित कर दिया है।

    उल्लेखनीय है कि युक्तिकरण से पूर्व राज्य में कुल 77,895 मतदान केंद्र थे। आयोग से प्राप्त अनुमोदन के उपरांत 12,817 नये मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है, जिससे अब बिहार में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 90,712 हो गई है।

    मतदाताओं की सुविधा का रखा गया है ध्यान

    इनमें से मतदाताओं की सुविधा के लिए 12,479 मतदान केंद्र उसी भवन या परिसर में स्थापित किए गए हैं, जबकि केवल 338 मतदान केंद्रों का स्थान निकटस्थ परिसर में स्थानांतरित किया गया है।

    नवनिर्मित मतदान केंद्रों की जिलेवार संख्यात्मक सूची शनिवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ आयोजित बैठक के दौरान साझा की गई है।

    इसके अतिरिक्त, सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन नए मतदान केंद्रों की जानकारी सभी राजनीतिक दलों एवं संबंधित हितधारकों को अविलंब उपलब्ध कराएं।

    साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि प्रत्येक मतदाता तक यह जानकारी समय पर पहुंच जाए।