Bihar Politics: 'नीतीश जहां जाएंगे...वहां... ', JDU के 'गोलीबाज' MLA का सियासी उलटफेर पर बड़ा दावा
Bihar Politics बिहार में सियासी अटकलोंं के बीच कई दलों ने आज आपात बैठक बुलाई है तो वहीं कल शनिवार को भाजपा ने भी सांसद व विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बीच अब जदयू विधायक गोपाल मंडल ने पूरी तरह से नीतीश कुमार के साथ रहने की बात कही है। उन्हाेंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे आलाकमान हैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में सियासी अटकलोंं के बीच कई दलों ने आज आपात बैठक बुलाई है तो वहीं कल शनिवार को भाजपा ने भी सांसद व विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बीच अब जदयू विधायक गोपाल मंडल ने पूरी तरह से नीतीश कुमार के साथ रहने की बात कही है।
उन्हाेंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे आलाकमान हैं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जहां वो जाएंगे, हम उनके साथ जाएंगे।
नीतीश कुमार को अपमानित किया जाता था: गोपाल मंडल
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि चर्चा है कि राजद जदयू के कई विधायक तोड़ेगी, इस पर उन्होंने कहा कि जदयू का विधायक बड़ा मजबूत है उसे तोड़ना संभव नहीं है।
विधायक से जब पूछा गया कि नीतीश कुमार ने किसी भी सूरत में भाजपा से नहीं जुड़ने की बात कही थी अब फिर साथ आने की खबर है। इस पर गोपाल मंडल ने कहा कि अपना वजूद बचाने के लिए कोई कुछ भी कर सकता है। वजूद नहीं बच रहा था, इनका मान-सम्मान नहीं हो रहा था। उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी जाती थी।
मालूम हो कि विधायक गोपाल मंडल एक बाद अस्पताल में पिस्टल लेकर पहुंच गए थे, जिसका वीडियो वायरल हो गया था।
ललन बाबू को आरजेडी में कोई पूछेगा
ललन सिंह के आरजेडी में जाने की अटकलों पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि ललन बाबू को कभी RJD पसंद ही नहीं करेगा। ललन ही बाबू हैं जो उन सबको जेल भिजवाने वाले हैं। आरजेडी में कोई उन्हें नहीं पूछेगा। ललन बाबू ऐसी गलती कभी नहीं करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।