Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: तेजस्‍वी यादव ने कहा, जब तक बीमारी का पता नहीं चलेगा, कैसे कर पाएंगे उपचार

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 09:02 PM (IST)

    बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने जाति आधारित जनगणना को बीमारी का सही इलाज बताया है। उन्‍होंंने कहा कि इससे समाज की सही स्थिति का पता चल सकेगा। गरीबी क्‍यों नहीं मिट रही यह स्‍पष्‍ट होगा। तेजस्‍वी सीएम के साथ पीएम से मिलेंगे।

    Hero Image
    तेजस्‍वी यादव और सीएम नीतीश कुमार करेंगे पीएम से मुलाकात। फाइल फोटो

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा है कि जब तक बीमारी का पता नहीं चलेगा, उसका सही इलाज कैसे कर पाएंगे। दिल्‍ली में मौजूद नेता प्रतिपक्ष ने जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) के संदर्भ में उन्‍होंने ये बातें कहीं। कहा कि आज नहीं तो कल जातीय जनगणना करानी ही होगी, तो क्‍यों नहीं यह आज हो। तेजस्‍वी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहेंगे। सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में यह मुलाकात होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब तो धर्म के आधार पर भी गिनती नहीं होनी चाहिए 

    तेजस्‍वी ने कहा कि बीमार का सही इलाज करना है तो सबसे पहले उसका कारण जानना पड़ेगा। जातीय जनगणना बीमारी का पता करता है। समाज में कौन जाति गरीब है, कौन जाति के लोग भिक्षाटन करते हैं, किसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। यह पता चल जाएगा तो सही उपाय हो जाएगा। जातीय जनगणना को लेकर कुछ लोग कहते हैं यह जात‍ि को बांटने का काम करता है। तब तो धर्म के आधार पर भी गिनती नहीं होनी चाहिए। यह सब बकवास बाते हैं।

    एक बार होनी ही चाहिए जातिगत जनगणना

    उन्‍होंने कहा कि लालूजी ने भी प्रमुखता से यह मामला उठाया। उन्‍होंने कहा कि दो-दो बार बिहार विधानसभा से प्रस्‍ताव पारित होने के बाद भी मुख्‍यमंत्री ही हाथ पर हाथ धरे बैठे थे। गाड़ी ताे बढ़ ही नहीं रही थी। तब हम लाेगों ने इस मुद्दे को उठाया। खैर देर से ही सही लेकिन वक्‍त तो मिला है। असली काम यही है। आखिर गरीबी मिटती क्‍यों नहीं है। भले ही योजनाएं बनाएं लेकिन जब तक सही आंकड़े नहीं होंगे, उनका इंप्‍लीमेंटेशन सही तरीके से नहीं हो सकेगा। तेजप्रताप को लेकर प्रश्‍न पूछे जाने पर तेजस्‍वी ने इसे टाल दिया। उन्‍होंने कहा कि आज तो रक्षाबंधन है। खुशियों का त्‍योहार है। बता दें कि देर शाम तेजप्रताप यादव भी दिल्‍ली पहुंचे हैं। वे बड़ी बहन डा. मीसा भारती से राखी बंधवाने के लिए उनके आवास पर गए हैं।