Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: एलपी मूवमेंट से पहले तेज प्रताप ने RJD नेताओं को चेताया, लालू को आने दीजिए, सबको देख लूंगा

    By Rahul KumarEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 11:37 AM (IST)

    Bihar Politics एलपी मूवमेंट के आगाज से पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आरजेडी नेताओं को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि आरजेडी सुप्रीमो को बिहार आने दीजिए मैं पार्टी के नेताओं की पोल खोल कर रख दूंगा।

    Hero Image
    लालू यादव के बेटे और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव। जागरण आर्काइव

    पटना, आनलाइन डेस्क। Tej Pratap Yadav News राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेट तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने तेवर को लेकर बिहार की राजनीति में काफी चर्चे में हैं। तेज प्रताप यादव सोमवार को जयप्रकाश नारायण की जंयती (Jai Prakash Narayan Birth Anniversary) के मौके पर लालू प्रसाद मूवमेंट (LP Movement) का आगाज की। इस दौरान तेज प्रताप यादव छात्र जनशक्ति परिषद की टीम के साथ गांधी मैदान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Loknayak Jaiprakash Narayan) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक समर्थकों के साथ जेपी आवास चरखा समिति तक नंगे पैर मार्च के लिए रवाना हुए। लेकिन इस मार्च से पहले हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने पार्टी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि, आरजेडी सुप्रीमो के पटना आने के बाद मैं पार्टी के नेताओं की पोल खोलूंगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     'आरजेडी सुप्रीमो के सामने खोलूंगा राज'

    पार्टी लाइन से हटकर तेज प्रताप यादव छात्र जनशक्ति परिषद और पिता के नाम के जरिए अपनी राजनीतिक वजूद को बचाने और उसे आगे ले जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में वे सोमवार को जेपी जयंती के मौके पर जनशक्ति यात्रा कर रहे हैं। यात्रा से पहले तेज प्रताप यादव ने पार्टी नेताओं को इशारों में चेतावानी दी। उन्होंने कहा कि, आरजेडी सुप्रीमो के पटना आने के बाद मैं पार्टी के कुछ नेताओं का कच्चा चिट्ठा खोलूंगा। उन्होंने ये भी कहा कि, पिताजी के आने के बाद विरोधियों का नाश हो जाएगा। 

    'जलने वाले लोग बोलते रहते हैं'

    तेज प्रताप यादव के तेवर से यह साफ है कि वे पार्टी से खफा चल रहे हैं। उधर पार्टी के सीनियर लीडर शिवानंद तिवारी ने पार्टी में तेज प्रताप के वजूद को लेकर सवाल खड़ा कर दिया था। काफी दिनों की चुप्पी के बाद तेजप्रताप यादव ने इस मसले पर जवाब दिया है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि, जो बोलता है,उसे बोलने दीजिए। मेरी काबिलियात से जलने वाले लोग ऐसा कहते हैं। अब देखना है कि, पार्टी की तरफ से तेजप्रताप यादव के बयान के बाद कोई रियेक्शन आता है या नहीं। 

    यह भी पढ़ें: लालू परिवार में बगावत का क्‍लाइमेक्‍स आज, तेज प्रताप व तेजस्‍वी के बीच शह-मात का खेल जारी ...INSIDE STORY

    comedy show banner
    comedy show banner