Bihar Politics: तेजप्रताप और तेजस्वी ने बहनों से बंधवाई राखी, तल्खी के बीच तस्वीरों में दिखे प्रसन्न
राजद और लालू परिवार में मचे संग्राम के बीच रक्षाबंधन पर जो तस्वीरें आई है वह कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए सुकून भरा है। तेजस्वी ने दिल्ली से मां और बहनों के साथ तस्वीर शेयर की है। वहीं तेजप्रताप ने भी बहन के साथ तस्वीर लगाई है।

पटना, आनलाइन डेस्क। भाई-बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में भी यह त्योहार उत्साहपूर्वक मनाया गया। हम बात कर रहे हैं लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के परिवार की। इनके दो पुत्रों तेजप्रताप यादव (Tej pratap Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बहनों से राखी बंधवाई। बताया जाता है कि सभी बहनों से राखी बंधवाई है। तेजप्रताप एवं तेजस्वी दोनों ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की हैं। लोगों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
मां और बड़ी बहनों के साथ नजर आए तेजस्वी
तेजस्वी ने लिखा है, भाई बहन के अटूट प्रेम, असीम विश्वास और आदर के पावन पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं! आइये इस पवित्र पर्व पर हम सभी बहनों, बेटियों और माता तुल्य महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का प्रण लें। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके साथ मां राबड़ी देवी, बड़ी बहन और सांसद डा. मीसा भारती समेत परिवार के अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सभी के चेहरे पर दिख रहा मुस्कान समर्थकों और कार्यकर्ताओं को खुश करने वाला है।
(मां राबड़ी देवी और बहन डा मीसा भारती के साथ तेजस्वी। साभार ट्विटर)
मैनपुरी में राजलक्ष्मी से तेजप्रताप ने बंधवाई राखी
इधर मैनपुर में अपनी बहन राजलक्ष्मी से राखी बंधवाते हुए तेजप्रताप ने तस्वीर लगाई है। इसमें एक तस्वीर में राजलक्ष्मी उन्हें मिठाई खिलाती और दूसरे में पांव छूकर आशीर्वाद लेती दिखाई दे रही है। तेजप्रताप ने ट्विटर पर लिखा है, याद हैं हमे हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार, और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है, रक्षाबंधन का त्योहार।
बता दें कि तेजप्रताप यादव फिलहाल नाराज चल रहे हैं। इस क्रम में शनिवार शाम उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली जाना था लेकिन उनके सुरक्षा कर्मी हटा दिए गए। ऐसे में यदि कुछ होता है तो कौन लेगा उसकी जिम्मेदारी। हालांकि उन्होंने कहा कि बहन से राखी बंधवाने जरूर जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।