Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: सुशील मोदी बोले, लालू प्रसाद को सजा दिलाने में नीतीश-ललन का हाथ; हमदर्दी जताने की बताई वजह

    By Raman ShuklaEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 07:00 AM (IST)

    Bihar Politics पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बोले- कहा कि यदि हिम्मत है तो नीतीश कुमार घोषणा करें कि चारा घोटाला मुद्दे पर उनके समर्थकों ने जो लोकहित याचिका दायर की थी और जो सबूत पेश किए थे वे सब फर्जी थे। नौकरी के बदले जमीन मामले में भी लालू परिवार के विरुद्ध ठोस सबूत और दस्तावेज ललन सिंह ने उपलब्ध कराए।

    Hero Image
    सुशील मोदी बोले, लालू प्रसाद को सजा दिलाने में नीतीश-ललन का हाथ (file photo)

    राज्य ब्यूरो, पटना: राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चारा घोटाले में लालू प्रसाद को जेल भेजने से लेकर सजा दिलाने तक नीतीश कुमार और ललन सिंह ने जो सक्रियता दिखाई, उसके लिए क्या वे लालू परिवार से माफी मांगेंगे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू को हजार करोड़ रुपये के चारा घोटाले के चार मामलों में सजा हुई और अब जब उनकी जमानत रद करने की अपील के साथ सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की तो नीतीश कुमार घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि यदि हिम्मत है तो नीतीश कुमार घोषणा करें कि चारा घोटाला मुद्दे पर उनके समर्थकों ने जो लोकहित याचिका दायर की थी और जो सबूत पेश किए थे, वे सब फर्जी थे। "नौकरी के बदले जमीन" मामले में भी लालू परिवार के विरुद्ध ठोस सबूत और दस्तावेज ललन सिंह ने उपलब्ध कराए।

    पहले जिन लोगों ने लालू को फंसाया और सजा ऐसी दिलाई कि वे मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकें, वही लोग अब जनादेश से विश्वासघात कर लालू के हमदर्द बन रहे हैं। लालू के विरोध से लालू का समर्थक बन जाना नीतीश कुमार की राजनीतिक बाजीगरी है, लेकिन इससे सच नहीं बदल जाएगा। वे सजायाफ्ता को पीड़ित बताने में सफल नहीं होंगे।