Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तेजप्रताप को RJD का बड़ा झटका, स्टार प्रचारकों की लिस्ट से लालू प्रसाद के विधायक बेटे आउट

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 08 Oct 2021 06:15 AM (IST)

    Bihar Assembly By-Election बिहार विधानसभा के उप-चुनाव के लिए राजद ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका दिया है। लिस्ट से तेज प्रताप का नाम गायब है। वहीं लिस्ट में आरजेडी के करीब 20 नेताओं के नाम हैं।

    Hero Image
    राष्ट्रीय जनता दल विधायक तेजप्रताप यादव। जागरण आर्काइव।

    राज्य ब्यूरो, पटना : बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए राजद ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव समेत 20 नेताओं की सूची में तेजप्रताप यादव को जगह नहीं दी गई है। यह पहला मौका है, जब उन्हें राजद का स्टार प्रचारक नहीं समझा गया है। बताया जा रहा है कि हालिया विवाद का साइड इफेक्ट राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी और जगदानंद सिंह पर भी पड़ा है। लालू प्रसाद की सहमति से दिल्ली से बनाकर भेजी गई सूची में उक्त दोनों नेताओं को भी जगह नहीं मिली है। हालांकि मीसा भारती का भी नाम शामिल नहीं है। यह भी पहली बार ही हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद की ओर से तर्क दिया जा रहा कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीटों की सामाजिक स्थिति को देखते हुए सूची बनाई गई है। मतदाताओं को प्रभावित करने वाले नेताओं को प्रमुखता से जगह दी गई है। प्रचारकों की सूची में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बाद दूसरे नंबर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को रखा गया है। इसके बाद क्रमश: अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, भोला यादव, वृषिण पटेल, ललित यादव, मनोज कुमार झा, तनवीर हसन, आलोक मेहता, शिवचंद्र राम, अनिल सहनी, लवली आनंद, चंद्रहास चौपाल, भरत बिंद, रामवृक्ष सदा, अनिल साधु एवं भरत मंडल हैैं। 

    तेजप्रताप को पहला बड़ा झटका

    राजद परिवार में तेजप्रताप के लिए यह पहला बड़ा झटका है। इसके पहले राजद के स्टार प्रचारकों की प्रत्येक सूची में उनका नाम तेजस्वी यादव के तुरंत बाद रहा करता था। यहां तक कि लोकसभा चुनाव में राजद के खिलाफ प्रत्याशी उतारने के बावजूद राजद ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाए रखा था। महज एक दिन पहले शिवानंद तिवारी ने बयान दिया था कि तेजप्रताप को राजद से आउट कर दिया गया है। गुरुवार को उसकी सच्चाई सामने आ गई। सूची में लालू परिवार से सिर्फ दो नाम हैं। राबड़ी देवी के बारे में कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों से उन्हें जगह नहीं दी गई है। 

    ये हैं राजद के स्टार प्रचारक

    लिस्ट में सबसे पहला नाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का है। सूची में तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, मनोज कुमार झा,तनवीर हसन ,आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, अनिल कुमार साहनी, लवली आनंद, उदय नारायण चौधरी, श्याम राजक, भोला यादव, वृषण पटेल, ललित कुमार यादव, चंद्रहास चौपाल, अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान भरत मंडल, भरत बिन्द एवं रामवृक्ष सादा का नाम शामिल है। तेजप्रताप का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में न होने से कई तरह की चर्चाएं गर्म हो गई हैं। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राम दावा कर रहे हैं कि उनके बेटे के समर्थन में वोट मांगने तेजप्रताप आएंगे। हाल के दिनों में तेजप्रताप कई बार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद और तेजस्वी के खिलाफ मुखर हो चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी कारण तेजप्रताप को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया है।