Bihar Politics LIVE Update: बिहार में राजनीतिक हलचल तेज, प्रशांत किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
बिहार की राजनीति में इन दिनों काफी गहमागहमी है और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है पार्टियां लगातार बैठक कर रही हैं। NDA गठबंधन जहां मंत्रिमंडल के बंटवारे और डिप्टी सीएम के नाम पर माथापच्ची कर रहा है। वहीं, महागठबंधन में हार को लेकर मंथन जारी है। दूसरी तरफ लालू परिवार में फूट से सियासत गरमाई हुई है।

बिहार राजनीति की ताजा अपडेट
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में नई सरकार के गठन (Bihar Government Formation) की प्रक्रिया तेज हो गई है। नीतीश कुमार ने कल राज्यपाल से मिलकर 19 तारीख को विधानसभा भंग करने की सिफारिश की है। इसके साथ ही दोनों ही गठबंधनों में बैठक का दौर जारी है। NDA गठबंधन जहां मंत्रिमंडल के बंटवारे और डिप्टी सीएम के नाम पर माथापच्ची कर रहा है। वहीं, महागठबंधन में हार को लेकर मंथन जारी है। दूसरी तरफ लालू परिवार में फूट से सियासत गरमाई हुई है। Rohini Acharya को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। नई सरकार के गठन और महागठबंधन की हार पर रार के बीच Bihar Politics में लगातार हलचल बनी हुई है। इस लाइव ब्लॉग में हम बिहार की राजनीतिक घटनाओं की पल-पल की अपडेट आपको दे रहे हैं। Bihar news Letest Update के लिए बने रहें दैनिक जागरण के साथ
'यह जनादेश नहीं ज्ञानादेश है', बिहार चुनाव रिजल्ट पर बोले कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता चुने गए हैं, इसकी बहुत-बहुत बधाई। यह जनादेश नहीं ज्ञानादेश है। अगर यह जनादेश होता तो हमें पूरी उम्मीद थी कि तेजस्वी यादव प्रतिपक्ष के नेता नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के नेता होते..." pic.twitter.com/EmNjZ5HDJC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025
'किडनी ट्रांसफर हो गया, लेकिन राजनीति नहीं', तेजस्वी-लालू पर जदयू प्रवक्ता का हमला
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, "... अब उन्हें EVM में गड़बड़ी दिखेगी। एक हफ्ते बाद वे दावा करेंगे कि उनका वोट शेयर इतना बढ़ गया है, जबकि उनकी सीटें कम हो गई हैं। यकीन मानिए, जनता ऐसी घटिया राजनीति पर भरोसा नहीं कर सकती। वे विकास की… pic.twitter.com/ls381vzjJb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025
प्रशांत किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हार के कारणों पर कर सकते हैं चर्चा
बिहार चुनाव में करारी हार के बाद जन सुराज ने जानकारी दी है कि प्रशांत किशोर आज सुबह 11:30 बजे, जन सुराज कैंप, पाटलिपुत्र गोलंबर, पटना में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने वाले दिनों की रणनीति और बिहार की राजनीति को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें साझा की जाएंगे। उन्होंने सभी समर्थकों, कार्यकर्ताओं और मीडिया साथियों से समय पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
