Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 1990 में कैसे बिहार के CM बने लालू यादव? ललन सिंह ने बताई 35 साल पुरानी कहानी, नीतीश कुमार का...

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 10:19 AM (IST)

    बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है। अब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दावा किया है कि नीतीश कुमार ने 1990 में लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने दिन-रात जागकर लालू के लिए प्रचार किया जबकि कोई भी विधायक उन्हें पसंद नहीं करता था। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू यादव पर साधा निशाना

    एएनआई, पटना। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है। अब इस बयान पर केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललन सिंह ने लालू यादव पर साधा निशाना

    केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि साल 1990 में जब लालू यादव बिहार के सीएम बने तो नीतीश कुमार की वजह से बने।

    नीतीश कुमार ने रात-रातभर जागकर लालू यादव के लिए प्रचार किया और उन्हें सीएम बनाया। एक भी विधायक लालू यादव के समर्थन में नहीं था, वो खुद अपने प्रस्तावक थे और एक विधायक थे शिवशंकर।

    तेजस्वी को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं : ललन सिंह

    केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव द्वारा बजट पर लेकर की गई प्रतिक्रिया पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब बजट अच्छा है तो ये लोग कह रहे हैं कि ये सरकार बचाने वाला बजट है।

    इस दौरान तेजस्वी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने ये भी कहा कि जब कुछ किया ही नहीं तो क्या ही करेंगे। ललन सिंह ने अपने बयान में ये भी कहा कि तेजस्वी को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।

    चारा घोटाले का जिक्र

    केंद्रीय मंत्री ने चारा घोटाले का जिक्र करते हुए भी लालू यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एच डी. देवेगौड़ा जब देश के प्रधानमंत्री थे तब लालू यादव प्रधानमंत्री बनने के लिए दिल्ली गए थे। तभी उनका नाम चारा घोटाले में आ गया और पीएम बनने का सपना पूरा नहीं हुआ।

    सीएम नीतीश के बयान से शुरू हुआ घमासान

    4 मार्च मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा था कि लालू यादव को मुख्यमंत्री उन्होंने बनवाया था। इस बयान के बाद से ही बिहार में सियासी घमासान मच गया।

    तेजस्वी यादव ने दावा कर दिया कि एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार उन्होंने नीतीश कुमार को सीएम बनाया है। वहीं, अब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने सीएम नीतीश के बयान का समर्थन किया है।

    महागठबंधन में शुरू हो गया प्रेशर पालिटिक्स का गेम : प्रभाकर

    भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र कहा कि बिहार में विपक्षी कुनबे में बिखराव की पटकथा तैयार हो चुकी है और विधानसभा चुनाव के पहले विपक्षी गठबंधन का नामो-निशान बिखर जाएगा।

    • प्रभाकर ने कहा कि विपक्ष के बीच प्रेशर पालिटिक्स शुरू हो चुकी है। महागठबंधन में सम्मिलित सभी दल बड़ी संख्या में अपने लिए सीटों के दावे कर रहे हैं। कांग्रेस ने 70 सीटों की मांग की है, जबकि राजद कांग्रेस को सस्ते में हटाने की तैयारी कर रहा है।
    • वामदल और वीआइपी का मुंह खुलना अभी बाकी है। इनके दावे जब सामने आएंगे तो तेजस्वी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। महागठबंधन में कुश्ती के लिए अखाड़ा तैयार हो चुका है।
    • राजद अपने सहयोगी दलों को पटखनी देकर ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहा है। यही नहीं, सहयोगियों को सस्ते में हटाकर ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की फिराक में है।

    प्रभाकर ने कहा कि राजद के वरिष्ठ नेता 1990 से पहले और 1990 के बाद के बिहार की तुलना कर कांग्रेस शासनकाल की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

    कांग्रेस शासनकाल को सामंती बताया जा रहा। भागलपुर दंगे के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कांग्रेस को कोस रही हैं। ऐसे में यह तय हो चुका है कि विधानसभा चुनाव के पहले विपक्षी गठबंधन का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Bihar: 'मैंने नीतीश कुमार को 2 बार CM बनाया', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान; सियासी पारा हाई

    Bihar: तेजस्वी को कांग्रेस ने दिया झटका, MLA अजीत शर्मा बोले- चुनाव के बाद तय करेंगे CM कौन बनेगा