Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: तेजप्रताप को लेकर तेजस्‍वी ने कही बड़ी बात, बड़े भाई हैं,सम्‍मान करते हैं लेकिन...

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 20 Aug 2021 08:09 PM (IST)

    शनिवार को लालू-तेजस्वी के बीच दिल्‍ली में होगी मुलाकात। शुक्रवार से मिलने के बाद संजय यादव पर फिर भड़के तेजप्रताप। बोले कि पार्टी के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि उन्हें बुला कौन रहा।

    Hero Image
    लालू प्रसाद, तेजस्‍वी और तेजप्रताप यादव। फाइल फोटो

    पटना, राज्य ब्यूरो। राजद नेतृत्व अब तेजप्रताप (Tejpratap Yadav) के और नखरे नहीं झेल पाएगा। उन्हें संकेतों में बताया जा रहा है कि रवैया बदलें या बाहर का रास्ता देखें। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दिल्ली जाने से पहले कहा कि तेज प्रताप बड़े भाई हैं। सम्मान करते हैं, लेकिन दल में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। खबर है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी उनके साथ नरमी नहीं दिखा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से क्षुब्ध चल रहे विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को उनके प्रति नाराजगी दिखाई। बातचीत पूरी किए बगैर वे बाहर निकल गए। इस दौरान लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के बीच शनिवार को मुलाकात तय है। तेजस्वी और संजय यादव दिल्ली निकल गए हैं। तेजप्रताप ने तेजस्वी की बेरुखी की जिम्मेदारी उनके सलाहकार संजय यादव पर थोप दी है। उधर तेजप्रताप की उस धमकी को नजरअंदाज कर दिया गया कि वह पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने कहा कि हम उन्हें बुलाने नहीं जा रहे हैं।

    राबड़ी आवास पर तेजस्‍वी से मिलने गए थे तेजप्रताप 

    पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद से नाराज चल रहे तेजप्रताप शुक्रवार की दोपहर तेजस्वी से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर गए। इस आवास में वे बेरोक-टोक आते हैं, लेकिन कुछ देर बाद ही गुस्से में निकल गए। आवास के बाहर खड़े संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि संजय यादव ने तेजस्वी से मिलने से रोक दिया। हमारी बातचीत शुरू भी नहीं हुई थी कि संजय यादव पहुंच गए।

    वह तेजस्वी को लेकर बाहर निकल गए। संजय यादव मुझे रोकने वाला कौन होता है। वह हम भाइयों के बीच आ रहा है। वह हम दोनों को लड़वा रहा है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेजप्रताप अपने भाई से भी उलझने के मूड में ही गए थे। वे जगदानंद सहित पार्टी के कई नेताओं के प्रति गलत शब्द बोल रहे थे। इतने गुस्से में थे कि अगर तेजस्वी को संजय बाहर नहीं निकाल ले जाते तो अप्रिय स्थिति पैदा हो सकती थी। वैसे, तेजस्वी ने बाद में बताया कि तेज प्रताप जिस समय आए, हम विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक में जा रहे थे। इसमें शामिल होना मेरे लिए ज्यादा जरूरी था।

    लालू से भी राहत की उम्मीद नहीं

    सूत्रों ने बताया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी तेजप्रताप को अधिक तरजीह देने के मूड में नहीं हैं। तेजस्वी से पहले तेजप्रताप ने लालू प्रसाद से दिल्ली जाकर मिलने का समय मांगा था। लालू राजी नहीं हुए। परिवार में तेजप्रताप का आकलन इस हिसाब से किया जा रहा है कि इनकी हरकतों से पार्टी को रोज कुछ न कुछ नुकसान ही हुआ है। पार्टी के कई बड़े नेताओं का इन्होंने अपमान किया है। समझा जाता है कि शनिवार को लालू प्रसाद से मुलाकात के दौरान तेजस्वी उन्हें बताएंगे कि तेजप्रताप की हरकतों को बर्दाश्त करना राजद के लिए आत्मघाती होगा। समझा कर शांत रखने की गुंजाइश नहीं बनने पर तेजप्रताप को पार्टी से अलग कर देना ही मुनासिब होगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner