Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में एक साथ आए चिराग पासवान और तेजस्वी यादव, बोले- लालू परिवार से है पुराना रिश्ता

    By Rahul KumarEdited By:
    Updated: Wed, 08 Sep 2021 12:30 PM (IST)

    Bihar Politics बिहार की सियासत में बुधवार को एलजेपी सांसद चिराग पासवान और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक साथ दिखे। चिराग पासवान ने राबड़ी आवास जाकर तेजस्वी से मुलाकात की और पिता रामविलास पासवान की पहली बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।

    Hero Image
    पटना में चिराग पासवान ने की तेजस्वी से मुलाकात। जागरण

    पटना, आनलाइन डेस्क। एलजेपी सांसद चिराग पासवान (Chairag Paswan) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwai Yadav) की बुधवार को राबड़ी आवास पर मुलाकात हुई। जमुई सांसद चिराग पासवान ने  इस दौरान तेजस्वी से मुलाकत कर अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली पुण्यतिथि को लेकर आयोजित कार्यक्रम के लिए न्यौता दिया। चिराग पासवान की तरफ से यह कार्यक्रम 12 सिंतबर को पटना के श्रीकृष्णापुरी के आवास पर आयोजित की जाएगी। इससे पहले चिराग पासवान ने सोनिया गांधी (Sonia Ganadhi) से भी मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दे चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लालू परिवार से पुराना रिश्ता'

    तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि लालू परिवार से हमारा पुराना रिश्ता है। पिता रामविलास पासवान और लालू यादव के बीच अच्छी दोस्ती थी। चिराग पासवान ने यह भी कहा कि वो गुरुवार को दिल्ली में लालू यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि आज चिराग भाई हमसे मिलने आए हैं ये मेरे लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार का रामविलास पासवान जी के परिवार से पुराना रिश्ता है। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि अगर लालू जी की तबियत में सुधार होता रहा और पटना आने की हालत में रहे तो रामविलास पासवान जी की बरसी में जरूर शामिल होंगे। 

    जानकारी के मुताबिक एलजेपी सांसद चिराग पासवान के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बीते वर्ष 8 अक्टूबर को निधन हो गया था। लेकिन हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से 12 सिंतबर को चिराग पासवान पिता की बरसी को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर लगभग साढ़े आठ हजार आमंत्रण पत्र बांटे जाने की बात कही जा रही है। चिराग पासवान में तेजस्वी यादव से मुलाकात के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, भाई प्रिंस राज समेत कई नेताओं को आमंत्रण दे चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner