Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: विधानमंडल के विशेष सत्र में भाजपा का बदला दिखेगा रुख, इन मुद्दों पर रहेगी मुखर

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 10:11 AM (IST)

    Bihar Politics भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई विधान मंडल दल की बैठक। दोनों सदनों में आक्रामक रुख अख्तियार करेगी पार्टी। शालीनता का रखा जाएगा विशेष ध्‍यान। आज विशेष सत्र का है आयोजन

    Hero Image
    विधानमंडल दल की बैठक में उपस्थित भाजपा के विधायक व विधान पार्षद। जागरण

    पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Politics: महागठबंधन सरकार की ओर से बुधवार को बुलाए गए विधान मंडल के विशेष सत्र को लेकर बिहार भाजपा विधान मंडल दल की बैठक मंगलवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में संपन्न हुई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में तय हुआ कि दोनों सदन (विधानसभा अध्यक्ष व विधान परिषद) के सदस्य शालीनता के साथ जनादेश की चोरी और जनता के साथ धोखा देने पर सदन में अपना पक्ष रखेंगे। यह भी तय हुआ कि सदन में शालीनता के साथ पार्टी के विधायक और विधान पार्षदों को आक्रामक रहना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक अभ्‍यर्थियों की पिटाई से लेकर मंत्रियों के मुद्दे उठाएगी पार्टी

    मुख्य रूप से शिक्षक अभ्यर्थियों की पिटाई, गया विष्णुपद मंदिर में प्रतिबंधित व्यक्ति के प्रवेश, चावल घोटाले में हाई कोर्ट बेल पर चल रहे सुधाकर सिंह को कृषि मंत्री बनाए जाने, विधि मंत्री कार्तिकेय कुमार द्वारा कानून का उल्लंघन कर मंत्री पद की शपथ लेने और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा बिहार की शिक्षा नीति पद दिए गए बयान को लेकर भाजपा हमलावर रहेगी। बैठक में पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद के अलावा बिहार प्रभारी हरीश द्विवेदी भी मौजूद थे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने विधायकों का ध्यान संगठनात्मक गतिविधियों की ओर आकृष्ट किया।

    नेता विरोधी दल के मुद्दे पर नहीं हुई चर्चा

    बैठक में कई विधायकों ने अपनी बात रखी। बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात विर्मश हुआ। नेतृत्व की तरफ से सभी विधायकों-विधान पार्षदों से सदन की कार्यवाही में पूरी तैयारी से भाग लेने का निर्देश दिया गया। दो दिनों के विशेष सत्र में भाजपा विपक्ष में बैठेगी, लिहाजा सरकार को घेरने को लेकर पूरी योजना बनाई गई है। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। विधानसभा और विधान परिषद में विपक्ष का नेता कौन होगा? इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन विधानमंडल दल की बैठक में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। विधायकों को लग रहा था कि बैठक में नेता विरोधी दल पर चर्चा होगी, लेकिन नेतृत्व की तरफ से किसी तरह की बात नहीं कही गई। इसके बाद यह बताने की आवश्यकता नहीं कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद विधानसभा में भाजपा के नेता बने रहेंगे। विधान परिषद में नवल किशोर यादव पार्टी के नेता के रूप में पूर्ववत काम करते रहेंगे।