Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar politics: भाजपा ने शाहनवाज हुसैन के पर कतरे, राष्ट्रीय चुनाव समिति से किए गए बाहर

    By Rahul KumarEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 04:19 PM (IST)

    Bihar politics बीजेपी के संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति में बड़ा फेर बदल किया गया है। इस फेरबदल में पार्टी के प्रवक्ता और बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को राष्ट्रीय चुनाव समिति से बाहर कर दिया गया है।

    Hero Image
    बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति में बड़ा फेर बदल किया है। पार्टी ने अपने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को नए सिरे से घोषणा कर दी। संसदीय बोर्ड से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाहर किया गया है। वहीं, राष्ट्रीय चुनाव समिति से पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन को बाहर निकाल कर पर कतर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने संबंधित पत्र बुधवार को जारी कर दिया।संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे। सर्वानंद सोनोवाल और बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी ने बोर्ड में शामिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि संसदीय बोर्ड को भाजपा की सबसे ताकतवर संस्था मानी जाती है। पार्टी के तमाम बड़े निर्णय इसी बोर्ड के जरिए लिए जाते हैं। वहीं, भाजपा की दूसरी ताकतवर संस्था चुनाव समिति में भी बड़ा बदलाव हुआ है। कुछ पुराने को बाहर कर निकाल कर नए लोगों को चुनाव समिति में शामिल किया गया है।  नए कणधारों में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जगह दी गई है। इसके अलावा सर्वानंद सोनोवाल और बीएस येदियुरप्पा भी शामिल किए गए  हैं. उनके अलावा वन मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान से आने वाले ओम माथुर को भी इस चुनाव समिति में जगह मिली है। चुनाव समिति में पहले शाहनवाज हुसैन भी थे लेकिन उन्हें चुनाव समिति से बाहर कर दिया गया है।

    11 सदस्यीय भाजपा संसदीय बोर्ड की सूची

    जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)

    नरेंद्र मोदी

    राजनाथ सिंह

    अमित भाई शाह

    बी. एस. येदयुरप्पा

    सर्बानंद सोनोवाल

    के. लक्ष्मण

    इकबाल सिंह लालपुरा

    सुधा यादव

    सत्यनारायण जटिया

    बी एल संतोष (सचिव)

    15 सदस्यीय बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति

    जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)

    नरेंद्र मोदी

    राजनाथ सिंह

    अमित भाई शाह

    बी. एस. येदयुरप्पा

    सर्बानंद सोनोवाल

    के. लक्ष्मण

    इकबाल सिंह लालपुरा

    सुधा यादव

    सत्यनारायण जटिया

    भूपेन्द्र यादव

    देवेन्द्र फडणवीस

    ओम माथुर

    बीएल संतोष (सचिव)

    वनथी श्रीनिवास (पदेन)