Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी और गठबंधन के 'कटप्‍पा' ढूंढ रही JDU, रिपोर्ट सामने आते ही होगा तगड़ा एक्‍शन

    Bihar News देश में लोकसभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद 4 जून को परिणाम सामने आए जिसमें एनडीए को तीसरी बार बहुमत मिला। वहीं नतीजों के बाद सभी दल अपनी-अपनी हार-जीत की समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में जदयू ने भी ऐसा ही कदम उठाया है। पार्टी अलग-अलग एंंगल से रिपोर्ट तैयार कर रही है ताकि बाद में उसके अनुसार एक्‍शन लेकर आगे काम किया जा सके।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Prateek Jain Updated: Sat, 22 Jun 2024 05:10 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के सीएम व जदयू प्रमुख नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)

    भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। सुपरहिट फिल्‍म बाहुबली के कैरेक्‍टर 'कटप्‍पा' को कोई भूल नहीं सकता कि कैसे वह पीठ के पीछे से धोखे से कहानी के मुख्‍य किरदार बाहुबली की हत्‍या कर देता है। ठीक यही स्थिति जदयू को अपनी पार्टी और गठबंधन में समझ आ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इसी महीने संपन्‍न हुए आम चुनाव में जदयू और एनडीए ने सरकार तो बना ली, लेकिन बिहार में कई सीटों पर इन्‍हें नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, कई जगहों पर जीतने के बाद भी नेताओं और कार्यकर्ताओं के योगदान में कमी नजर आई।

    जदयू के प्रत्याशियों को किस तरह से गठबंधन व दल से जुड़े लोगों ने ही मदद नहीं की। इसपर जदयू कई एंगल से रिपोर्ट से तैयार कर रहा है, ताकि‍ भीतरघातियों पर एक्‍शन लिया जा सके। 

    जदयू इसके लिए अपने सांसदों व हार गए प्रत्याशियाें से आवेदन ले रहा है। उनके हस्ताक्षर के साथ यह रिपोर्ट तैयार हो रही है। दो-चार सीटाें की रिपोर्ट अभी नहीं बनी है। रिपोर्ट को उच्च स्तर पर रखा जाएगा। साथ ही ऐसा करने से जदयू को विधानसभा चुनाव में सचेत रहकर रणनीति‍ बनाने में आसानी होगी।

    एक-एक बूथ की रिपोर्ट जमा की जा रही

    जदयू के संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि सांसदों व प्रत्याशियों से मिली जानकारी के आधार पर उक्त इलाके से बूथवार रिपोर्ट मंगायी गयी है। संबंधित प्रत्याशी ने जिन बूथों पर गठबंधन के लोगों से सहयोग नहीं मिलने की शिकायत की थी। वह बात सही निकली है।

    कोर वाेटरों की सक्रियता कुछ जगहों पर नहीं रही

    जदयू के सांसदों और हार गए प्रत्याशियों के लिखित फीडबैक में यह बात सामने आयी है कि कुछ जगहों को छोड़ पार्टी के कोर वोट बैंक बहुत अधिक सेंधमारी नहीं हुई। इसे इस तरह बताया गया कि जहां दूसरे दल से कुशवाहा प्रत्याशी थे वहां कुशवाहा समाज का वोट जदयू से खिसक गया।

    दूसरे जगहों पर कुशवाहा समाज का वोट जदयू प्रत्याशी को हासिल हुआ है। इसी तरह राजद के समीकरण के तहत जो वोट थे वह जदयू को नहीं मिला। अतिपिछड़ा समाज का वोट थोक में जदयू के प्रत्याशियों को गया। सवर्ण वोटरों की आस्था भी दिखी।

    गठबंधन व दल से जुड़े भीतरघाती लोगों के नाम के साथ है रिपोर्ट

    जदयू द्वारा आम चुनाव के संबंध में जो रिपोर्ट तैयार की जा रही उसमें महागठबंधन व पार्टी से जुड़े वैसे लोगों के नाम भी हैं जिन्होंने जदयू प्रत्याशी के लिए काम तो नहीं ही किया उल्टे खिलाफ में भी सक्रिय रहे। सीमांचल से इस सूची में कई नाम हैं। वैश्य समाज के एक बड़े नेता तथा महादलित समाज से आने वाले एक नेता की शिकायत हार गए प्रत्याशी ने की है।

    जहानाबाद में उस समाज के लोगों के वोट भी मिले जिन पर शंका थी

    जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में जदयू के प्रत्याशी की हार हुई। जहानाबाद के बारे में तैयार रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि जिस समाज के लोगों के वोट जदयू को नहीं मिलने की चर्चा थी उनके वोट पूरी तरह से तो नहीं पर कुछ प्रतिशत जरूर मिले। इस समाज का वोट कुछ हद तक राजद प्रत्याशी को भी गया। अति पिछड़ा वा्ेट में सेंधमारी नहीं दिखी।

    यह भी पढ़ें - 

    Tejashwi Yadav: 'हम बस दो महीने का समय दे रहे ...', अपने ही विधायकों को तेजस्वी ने दे डाली चेतावनी; सियासत हुई तेज

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने बेटे समेत ज्‍वाइन कर ली नीतीश की पार्टी