Bihar: अमित शाह के जुबानी हमले पर क्या बोले नीतीश कुमार? हाल ही में CM ने PM मोदी से की थी मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मधुबनी और अररिया में जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने बिहार की लालू-नीतीश की सरकार पर जमकर निशाना साधा। अब इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है। आइए जानते हैं क्या कहा...

जागरण डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया। वहीं, मीडिया ने जब नीतीश कुमार से अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है।
#WATCH वे(अमित शाह) कुछ भी बोलते हैं, हम उन लोगों की किसी बात पर ध्यान नहीं देते। बिहार का कितना विकास हो रहा है, देश में क्या हो रहा है, उन्हें कोई जानकारी है? कई दल एकजुट हो रहे हैं इसलिए वे घबराए हुए हैं: अमित शाह के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना pic.twitter.com/nErFoOseke
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,
वो(अमित शाह) तो कुछ भी बोलते हैं, हम उन लोगों की किसी बात पर ध्यान नहीं देते। अमित शाह को बिहार के बारे में कोई जानकारी है? बिहार में कितना विकास हो रहा है, देश में क्या हो रहा है? ये लोग हमसे घबराए हुए हैं क्योंकि कई दल एकजुट हो रहे हैं।
जी-20 में नीतीश-पीएम की हुई थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले जी-20 सम्मेलन में राष्ट्रपति के द्वारा आयोजित रात्रि भोज कार्यक्रम की एक तस्वीर खूब चर्चा में रही थी। तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार साथ दिखे थे।
इस दौरान दोनों ही प्रसन्न मुद्रा में खड़े नजर आए थे। पीएम ने उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कराई थी, जब प्रधानमंत्री मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर डाली गई तो सियासी गलियारे में इसे लेकर खुब चर्चा हुई थी।
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के मधुबनी पहुंचे। यहां गृह मंत्री ने झंझारपुर स्थित ललित-कर्पूरी मैदान से शाह ने महागठबंधन सरकार की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए।
बिहार में त्योहारों की छुट्टियों में कटौती पर निशान साधते हुए अमित शाह ने नीतीश-लालू की सरकार को घेरे में लेते हुए रक्षाबंधन पर छुट्टियां समाप्त करने को तुष्टीकरण वाला फतवा बताया।
अमित शाह ने पत्रकारों की हत्या का किया जिक्र
अमित शाह ने कहा कि एक ओर जहां जी-20 में मधुबनी पेंटिंग और नालंदा विश्वविद्यालय के धरोहर की वैश्विक प्रसिद्धि के बारे में विस्तार पर चर्चा हो रही है तो वहीं बिहार में पत्रकारों की हत्या हो रही है।
साथ ही भ्रष्टाचार पर तीखा प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपीए की सरकार में लालू ने रेल मंत्री रहते हुए अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार किया। अंकुश लगाने की जरूरत है। इसके लिए केंद्र और बिहार में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार बनाई जानी जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।