I.N.D.I.A में सब ठीक तो है? नीतीश, लालू और तेजस्वी से मिले अखिलेश, राजद सुप्रीमो बोले- इतनी जल्दी क्यों है...
Bihar Politics राजद सुप्रीमो लालू यादव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह की बुधवार को मुलाकात हु ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। I.N.D.I.A Seat Sharing आईएनडीआईए के घटक दलों के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत जारी है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी इसकी पुष्टि की है। दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की।
मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि समझौते की बातचीत सही रास्ते पर है। लालू प्रसाद (Lalu Yadav) ने यहां पत्रकारों से कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर इतनी जल्दी क्यों है? बातचीत हो रही है। सब समय पर हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ अपने मनमुटाव से जुड़े प्रश्न का लालू ने कोई जवाब नहीं दिया।
'हम नहीं जाएंगे अयोध्या'
उनसे पूछा गया- क्या 22 जनवरी को वे अयोध्या जाएंगे? लालू दो टूक बोले- नहीं जाएंगे। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह ने लालू और तेजस्वी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। वे कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले।
'विपक्षी महागठबंधन में सब ठीक है'
उन्होंने बातचीत का ब्यौरा देने से इनकार किया, लेकिन कहा कि विपक्षी गठबंधन में सब ठीक है। हम सबका लक्ष्य एक ही है कि किस तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र से भाजपा की विदाई हो और आईएनडीआईए की सरकार बने। इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई बाधा नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।