चुनाव फिक्सिंग के आरोप पर राहुल को मिला तेजस्वी का साथ, बोले- BJP के प्रकोष्ठ की तरह काम कर रहा ECI
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव फिक्सिंग के आरोप का समर्थन करते हुए तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि निर्वाचन आयोग भाजपा के प्रकोष्ठ की तरह काम कर रहा है। तेजस्वी ने महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव फिक्सिंग के आरोप पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हां में हां मिलाते हुए रविवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि यह आशंका बिल्कुल सही है।
निर्वाचन आयोग की कार्यशैली को देख लीजिए, सब कुछ समझ में आ जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राहुल ने कहा था कि महाराष्ट्र का चुनाव फिक्स था और बिहार में भी चुनाव फिक्स करने की तैयारी चल रही है।
राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि राहुल गांधी की बातोंं में दम है। बिहार विधानसभा के पिछले चुनाव में दिन के उजाले में मतगणना को रुकवा दिया गया। रात के अंधेरे में मतगणना हुई। शाम तक राजद के जो प्रत्याशी विजयी रहे थे, उनको रात में हरा दिया गया। ऐसा सरकार और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से हुआ।
उसके बाद तीन-तीन बार प्रेस-वार्ता कर निर्वाचन आयोग सफाई देता रहा। जहां चुनावी प्रक्रिया पर ही प्रश्न-चिह्न लगा हो, वह लोकतंत्र नहीं, बल्कि तानाशाहों का रंगमंच है। निर्वाचन आयोग की घोषणा से पहले ही भाजपा का आईटी सेल चुनावी तिथियां बता देता है।
नरेंद्र मोदी के शासन-काल में देश के सभी संवैधानिक संस्थानों को हाईजैक कर लिया गया है। निर्वाचन आयोग वस्तुत: भाजपा और सरकार के प्रकोष्ठ की तरह काम कर रहा है। ऐसे में राहुल गांधी का प्रश्न स्वाभाविक और उचित है। निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना चाहिए।
मुख्यमंत्री के चेहरे पर क्यों ले रहे तनाव
महागठबंधन में अभी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं। ऐसा कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा था। इस संदर्भ में तेजस्वी ने कहा कि तनाव क्यों ले रहे! इन बातों को छोड़िए।
सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं, सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि बिहार को मजबूत करने के लिए। अभी मुख्यमंत्री नहीं, बिहार बनाने की पहल चल रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।