Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: ऑपरेशन प्रहार के तहत साल भर में पकड़े गए 88 हजार से ज्‍यादा अपराधी, पटना-गया लिस्‍ट में टॉप पर

    By Kumar RajatEdited By: Prateek Jain
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 12:01 AM (IST)

    बिहार पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत साल 2022 में 88 हजार से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिलों में गठित वज्र टीम ने हर माह औसत 7383 अपराधी पकड़े हैं। सबसे अधिक गिरफ्तारी पटना जिले की वज्र टीम ने की है।

    Hero Image
    बिहार पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत साल 2022 में 88 हजार से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

    पटना, राज्य ब्यूरो: बिहार पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत साल 2022 में 88 हजार से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिलों में गठित वज्र टीम ने हर माह औसत 7383 अपराधी पकड़े हैं। सबसे अधिक गिरफ्तारी पटना जिले की वज्र टीम ने की है। यहां एक साल में 24,408 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। यह सिर्फ वज्र टीम की कार्रवाई है, इसके अलावा जिला पुलिस की ओर से अलग से भी गिरफ्तारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि हत्या के कांडों में औसत प्रति माह 493, हत्या के प्रयास मामले में औसत प्रति माह 1452 और पुलिस पर हमले के मामलों में औसत प्रतिमाह 321 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम में औसत प्रतिमाह 416 गिरफ्तारी की गई है।

    दूसरी छमाही में बढ़ी गिरफ्तारी

    बीते वर्ष पहली छमाही की तुलना में दूसरी छमाही में गिरफ्तारी की कार्रवाई बढ़ी है। पहली छमाही में गंभीर कांडों में औसत प्रतिमाह 5788 अपराधी गिरफ्तार किए गए जो दूसरी छमाही में बढ़कर 8986 गिरफ्तारी हो गई। जनवरी से दिसंबर तक कार्रवाई की बात करें तो हत्या के मामले में 5916, पुलिस पर हमला मामले में 3857, एससी-एसटी एक्ट में 4988 और अन्य विशेष कांडों में 56 हजार 467 अपराधियों को वज्र टीम ने पकड़ा। इस दौरान 2695 आग्नेयास्त्र और 11 हजार 727 गोलियां भी बरामद की गईं।

    सबसे अधिक गिरफ्तारी वाले जिले

    जिला - गिरफ्तारी

    पटना  - 24,408

    गया - 5,183

    मुजफ्फरपुर - 4,451

    सारण - 4,137

    मोतिहारी - 3,600

    बाइकर्स गैंग की होगी पहचान, ओवरलोड नाव पर भी होगी कार्रवाई

    एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि राजधानी समेत जिन-जिन जिलों में बाइकर्स गैंग सक्रिय है, उनकी पहचान की जाएगी। तेज गति से गाड़ी चलाने वाले दूसरों के साथ अपना जीवन भी खतरे में डालते हैं। ऐसे में पुलिस बल इनकी पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करेगा।

    इसके अलावा ओवरलोड नावों के कारण हो रहे हादसों को लेकर भी पुलिस विभाग आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर रणनीति बनाएगा। नाव चलाने वालों के साथ आमलोगों को जागरूक किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- सुशील मोदी बोले- लालू के इशारे पर नीतीश के खिलाफ बोल रहे सुधाकर, तेजस्‍वी को सीएम नहीं बनाने पर शुरू हुआ खेल