Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Transfer: पटना, आरा, मुजफ्फरपुर के एसडीपीओ बदले, 40 डीएसपी का तबादला; देखें लिस्ट

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:21 PM (IST)

    बिहार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 40 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। पटना सिटी आरा मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के एसडीपीओ बदले गए हैं। कुमार ऋषिराज को पटना में विधि-व्यवस्था एसडीपीओ-2 बनाया गया है जबकि राजकिशोर सिंह को पटना सिटी का नया एसडीपीओ नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की।

    Hero Image
    पटना, आरा, मुजफ्फरपुर के एसडीपीओ बदले, 40 डीएसपी का तबादला

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस के 40 पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। पटना सिटी, आरा, मुजफ्फरपुर, बक्सर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, कटिहार समेत कई जगहों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बदल गए हैं। गृह विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय जानकारी के अनुसार, कुमार ऋषिराज को पटना के विधि-व्यवस्था के एसडीपीओ-2 की जिम्मेदारी मिली है। कामाख्या नारायण सिंह को पटना नगर, रंजन कुमार को पटना सदर और राजकिशोर सिंह को पटना सिटी का नया एसडीपीओ बनाया गया है।

    राजकुमार साह को आरा सदर, आनंद कुमार पांडेय को बेगूसराय, सुरेश कुमार को मुजफ्फरपुर, अशोक कुमार दास को औरंगाबाद के दाउदनगर, सुनीता कुमारी को झाझा, पारसनाथ साहू को खगडि़या सदर, रामपुकार सिंह को छपरा सदर, शिवेन्द्र कुमार अनुभवी को सुपौल का नया एसडीपीओ बनाया गया है।

    वहीं, गौरव पांडेय को बक्सर, पंकज कुमार शमा को पालीगंज, संजीव कुमार को वैशाली के महुआ, पंकज कुमार को बेगूसराय सदर, संजीव कुमार को फतुहा, अमित कुमार को मधुबनी सदर, राजीव कुमार सिंह को सीतामढ़ी सदर, मनीष चंद्र चौधरी को जहानाबाद, मनीष आनंद को मोतिहारी, राहुल सिंह को नवादा, राजीवचंद्र सिंह को पालीगंज का नया एसडीपीओ बनाया गया है।

    कुमार चंदन को मोतिहारी के पकड़ीदयाल, उमेश कुमार को भभुआ, कमलेश कुमार को इमामगंज, दिलीप कुमार को मोतिहारी सदर, कृष्ण कुमार को तेघड़ा, अमन को महाराजगंज, रागिनी कुमारी को रामनगर, राकेश कुमार भास्कर को पकड़ी बरावां का एसडीपीओ बनाया गया है।

    वहीं, रवि कुमार को अरेराज, अमर विश्वास को बांका, संजय कुमार सिन्हा को रोसड़ा, सुरेन्द्र कुमार सिंह को नीमचक बथानी, संजय कुमार को समस्तीपुर सदर, राजेश कुमार-एक को पूर्णिया सदर, उदय शंकर को पूर्णिया सदर और रंजन कुमार सिंह को कटिहार सदर का एसडीपीओ बनाया गया है। नवनीत कुमार को भागलपुर के डीएसपी विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी मिली है।

    comedy show banner
    comedy show banner