Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Transfer: पति-पत्नी के आधार पर 373 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, 192 आवेदन रिजेक्ट

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 09:50 PM (IST)

    बिहार पुलिस ने 373 पुलिसकर्मियों का पति-पत्नी के आधार पर तबादला किया है जबकि 192 आवेदन अस्वीकृत किए गए। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। ज्यादातर पुलिसकर्मियों की पत्नियां शिक्षिका हैं। स्थानांतरण के लिए गठित समिति ने गृह जिलों में तबादलों पर विचार नहीं किया। पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस में कार्यरत 373 पुलिसकर्मियों का पति-पत्नी के आधार पर स्थानांतरण किया गया है।

    वहीं, 192 आवेदनों को विभिन्न कारणों से अस्वीकृत कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने इससे जुड़ा आदेश जारी करते हुए संबंधित जिला, कार्यालय एवं इकाई प्रधान को नवपदस्थापन स्थल पर योगदान देने के लिए विरमित करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तबादला पाने वाले अधिसंख्य पुलिसकर्मियों की पत्नियां शिक्षिका हैं। इसके अलावा कई मामलों में पति-पत्नी दोनों पुलिस सेवा में हैं।

    पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग के अंतर्गत पति-पत्नी के आधार पर स्थानांतरण के लिए समिति गठित की गई है।

    पिछले दिनों इसकी बैठक में प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया। इस दौरान गृह जिला या ऐसे जिले में स्थानांतरण पर विचार नहीं किया गया, जहां पुलिसककर्मी पहले पदस्थापित रह चुके हैं। नियमानुसार, दंपती के आधार पर पूरे सेवाकाल में अधिकतम दो बार ही स्थनांतरण किए जाने का प्रविधान है।

    इसके अलावा पुलिस मुख्यालय के स्तर से एक दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों का निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, प्रशिक्षण निदेशालय, एटीएस आदि में भी तबादला किया गया है।