Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Transfer: 55 DSP का हुआ तबादला, मनोज कुमार बने गया के नए ASP; देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:50 PM (IST)

    बिहार पुलिस में गृह विभाग ने बड़ा फेरबदल करते हुए 55 डीएसपी अधिकारियों का तबादला किया है। मनोज कुमार को गया और संजय कुमार झा को सिवान का नया एएसपी बनाया गया है। सुनील कुमार को मोतिहारी और अशोक कुमार को मुजफ्फरपुर का डीएसपी बनाया गया है। अन्य अधिकारियों को भी विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

    Hero Image
    गया और सिवान में नए एएसपी, 55 डीएसपी का तबादला

    राज्य ब्यूरो, पटना। गृह विभाग ने बिहार पुलिस (Bihar Police Transfer Posting) में बड़ा फेरबदल किया है। शुक्रवार को बिहार पुलिस सेवा के 55 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया। मनोज कुमार को गया, जबकि संजय कुमार झा को सिवान का नया अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपेन्द्र कुमार यादव को बीसैप-1 पटना, मो. तनवीर अहमद को आतंकवाद निरोधक दस्ता, मो. अनवर जावेद अंसारी को एसडीआरएफ, उमेश्वर चौधरी को जमालपुर रेल, जबकि आलोक कुमार सिंह को सीआईडी का नया एएसपी बनाया गया है।

    नए फेरबदल में कई प्रमुख शहरों के डीएसपी मुख्यालय भी बदल गए हैं। सुनील कुमार को मोतिहारी, अशोक कुमार को मुजफ्फरपुर, ज्योति कश्यप को भागलपुर, रविन्द्र मोहन प्रसाद को बेतिया, मनीषा बेबी को औरंगाबाद, निखिल कुमार को बेगूसराय, आदित्य कुमार को बांका, नीशु मल्लिक को नवादा और धीरज कुमार को शेखपुरा के नए डीएसपी मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

    इसके अलावा, दिनेश कुमार पांडेय को एसटीएफ, भास्कर रंजन को पटना का डीएसपी रेल, इमरान परवेज को सीआईडी (मद्य निषेध), विप्लव कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पूनम कुमारी को सीआईडी, सुधीर कुमार को यातायात गया, ज्योति कुमारी को बीसैप-11 जमुई, राकेश कुमार रंजन को साइबर क्राइम मुंगेर का डीएसपी बनाया गया है।

    नीलाभ कृष्ण को सीआईडी (मद्य निषेध), महेश चौधरी को यातायात मुजफ्फरपुर, बिपिन बिहारी को साइबर क्राइम दरभंगा, प्रकाश कुमार को यातायात दरभंगा, शिव शंकर कुमार को बीसैप-13 दरभंगा, पंकज कुमार मिश्रा को सीआईडी (मद्य निषेध), विमलेन्दु कुमार गुलशन को बीसैप-13 दरभंगा का डीएसपी बनाया गया है।

    अफाक अख्तर अंसारी को अश्वारोही बीसैप पुलिस आरा, सत्यकाम को सीआईडी, आलोक कुमार को डीएसपी रक्षित पूर्णिया, सुबोध कुमार को बरौनी रेल, ओम प्रकाश को सहरसा रक्षित, कुमार किरण पासवान को बीसैप-5 पटना, प्रीतम कुमार को एसटीएफ, नेहा कुमारी को सीआईडी, सोनल कुमारी को बीसैप-दो डिहरी और कुमारी दुर्गा शक्ति को विशेष शाखा का नया डीएसपी बनाया गया है।

    वहीं, चन्द्र भूषण को सारण साइबर क्राइम, सीमा देवी को बीसैप-4, डुमरांव, राहुल कुमार को सीआईडी (मद्य निषेध), ईशा गुप्ता को आतंकवाद निरोधक दस्ता, कुमारी सिया भारती को विशेष शाखा, मो. इश्तेखार अहमद अंसारी को सीआईडी (मद्य निषेध), प्रकाश को आतंकवाद निरोधक दस्ता, पवन कुमार को वैशाली रक्षित, राजन प्रसाद सिंह को ईओयू, विजय महतो को बीसैप-2 डिहरी, धर्मेन्द्र कुमार को डीएसपी रक्षित जहानाबाद और सुरेश प्रसाद सिंह को बीसैप-7, कटिहार के डीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है।