Police Training Centers: बिहार में दोगुनी होगी सिपाही प्रशिक्षण की क्षमता, बनेंगे तीन नए ट्रेनिंग सेंटर
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती को देखते हुए Police Training Centers बढ़ाने की तैयारी में है। भागलपुर और बक्सर में पहले से केंद्र हैं क्षमता 11 हजार है। तीन नए केंद्र खुलने से क्षमता 20 हजार हो जाएगी। बांका के कटोरिया में चौथा केंद्र बनेगा सिमुलतला में तीसरे का काम जारी है और बेतिया या मोतिहारी में पांचवां प्रस्तावित है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस में सिपाहियों की हो रही बंपर बहाली को देखते हुए प्रशिक्षण केंद्र बढ़ाए जाएंगे। अभी भागलपुर के नाथनगर और बक्सर के डुमरांव में सिपाहियों के प्रशिक्षण केंद्र हैं।
इसकी क्षमता करीब 11 हजार है। जल्द ही तीन नए सिपाही प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना है। इसके बाद सिपाही प्रशिक्षण की क्षमता करीब 20 हजार हो जाएगी।
एडीजी आधुनिकीकरण सुधांशु कुमार ने बताया कि बांका जिला के कटोरिया में चौथे पुलिस ट्रेनिंग केंद्र की स्थापना होने जा रही है। इसके लिए 51.40 एकड़ जमीन हस्तांतरण करने की स्वीकृति दे दी गई है।
तीसरे Police Training Centers के लिए सिमुलतला में पहले से स्वीकृति मिली हुई है। इसका निर्माण कार्य जारी है, जिसे जल्द चालू कर दिया जाएगा।
इसके अलावा सिपाहियों के प्रशिक्षण के लिए बेतिया या मोतिहारी में पांचवें केंद्र खोलने का प्रस्ताव है। इस दिशा में जल्द निर्णय लिया जाएगा।
एडीजी ने बताया कि बिहार पुलिस में हर वर्ष 20 हजार के आसपास सिपाहियों की बहाली हो रही है। अभी नाथनगर और डुमरांव के अलावा बीसैप की अलग-अलग वाहिणियों में प्रशिक्षण कराया जा रहा है।
नए प्रशिक्षण केंद्र बन जाने से सिपाहियों का प्रशिक्षण समुचित तरीके से हो सकेगा। उन्होंने बताया कि बांका में बनने वाले सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में सिपाहियों के बुनियादी प्रशिक्षण के साथ समय-समय पर दिए जाने वाला सेवाकालीन प्रशिक्षण भी कराया जाएगा। बीसैप-5 के लिए भी बांका के कटोरिया में 46 एकड़ जमीन मुहैया कराई गई है।
पटना ग्रामीण एसपी समेत कई एसपी-डीएसपी का बनेगा आवास
एडीजी ने बताया कि आधुनिकीकरण के तहत पुलिस अधिकारियों के भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है। पटना ग्रामीण एसपी के आवासीय भवन एवं आधारभूत संरचना के लिए 2.42 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।
अररिया एसपी के आवासीय भवन एवं आधारभूत संरचना के लिए 2.65 करोड़, बांका के बेलहर एसडीपीओ के कार्यालय एवं आवासीय भवन के साथ के लिए 1.58 करोड़ और आरा में एसडीपीओ एवं सीआई कार्यालय भवन के लिए 1.51 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
नवादा के रजौली अंचल पुलिस निरीक्षक के कार्यालय एवं आवासीय भवन के लिए 1.11 करोड़ रुपये दिए गए हैं। नवादा पुलिस लाइन में आर्मरी एवं मैगजीन भवन के निर्माण के लिए 1.17 करोड़ जबकि डुमरांव में बिहार विशेष सैन्य पुलिस केंद्र की चहारदिवारी निर्माण के लिए 2.57 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।