Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police SI Recruitment Exam: बीपीएसएससी वेबसाइट से आज से डाउनलोड होगा दारोगा भर्ती फिजिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Thu, 04 Mar 2021 01:30 PM (IST)

    बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने 2446 पदों पर नियुक्ति के लिए मेंस की परीक्षा लेने के बाद अब दारोगा फिजिकल जांच परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। 4 मार्च यानी आज सुबह दस बजे से आयोग के वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्‍ध रहेगा । जाने कब होगी परीक्षा

    Hero Image
    4 मार्च से बीपीएसएससी के वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगा प्रवेश पत्र, सांकेतिक तस्‍वीर ।

    पटना, जागरण संवाददाता। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (Bihar Police Sub-ordinate Services Commission) ने राज्य में गृह विभाग के तहत बिहार अवर निरीक्षक (Bihar Police Sub-Inspector) , प्रारक्ष अवर निरीक्षक (Sergeant) एवं कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के सहायक अधीक्षक कारा (Assistant Superintendent Jail ) की 2446 पदों पर नियुक्ति की कवायद कर रही है। आयोग ने इसके लिए मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical fitness test ) की प्रवेश पत्र (admit card)  जारी करने की तिथि जारी कर दी है। आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आयोग के वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर प्रवेश पत्र चार मार्च की सुबह 10 बजे से उपलब्ध रहेगी। परीक्षा 15 मार्च के बाद संभावित है। आयोग की ओर से जारी होने वाले प्रवेश पत्र में सभी प्रतिभागियों को सूची उपलब्ध रहेगी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा 2019 में परीक्षा का आवेदन (application for the exams) लिया गया था ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद व रिक्तियां

    पुलिस अवर निरीक्षक (Police Sub-Inspector) : 2064

    प्रारक्ष अवर निरीक्षक परिचारी (Sergeant) : 215

    सहायक अधीक्षक कारा -सीधी भर्ती (Assistant Superintendent Jail-Direct Recruitment) - 125

    सहायक अधीक्षक कारा भूतपूर्व सैनिक (Assistant Superintendent Jail-Ex Serviceman)- 42

    comedy show banner
    comedy show banner