Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Salary: 1632 दारोगा-इंस्पेक्टर को मिलेगा एसीपी का लाभ, सैलरी में होगा इजाफा

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 08:26 PM (IST)

    बिहार पुलिस (Bihar Police) में 1632 दारोगा इंस्पेक्टर और लिपिक श्रेणी के कर्मचारियों को एसीपी और एमएसीपी योजनाओं का लाभ मिलेगा। महानिदेशक पर्षद की बैठ ...और पढ़ें

    Hero Image
    1632 दारोगा-इंस्पेक्टर को मिलेगा एसीपी का लाभ, सैलरी में होगा इजाफा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के इंस्पेक्टर-दारोगा से लेकर लिपिक श्रेणी में कुल 1,632 पुलिस कर्मचारियों को एसीपी (सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना) और एमएसीपी (रूपांतरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना) का लाभ मिलेगा।

    जानकारी के अनुसार, महानिदेशक पर्षद की बैठक में 2,150 से अधिक पुलिसकर्मियों के एसीपी-एमएसीपी संबंधित प्रस्ताव आये थे। इनमें करीब 250 इंस्पेक्टर, 1310 दारोगा और 72 लिपिक को एसीपी-एमएसीपी की मंजूरी दी गई है।

    वहीं, 74 इंस्पेक्टर, 350 दारोगा और 100 से अधिक लिपिकों को अब भी इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा। कई पुलिसकर्मियों की वार्षिक गोपनीय व चरित्र अभियुक्ति लंबित होने की वजह से इसका लाभ नहीं मिल सका।

    वेतनवृद्धि का मिलेगा लाभ

    सूत्रों के अनुसार, एसीपी के तहत कर्मियों को नियमित पदोन्नति नहीं होने पर भी निश्चित समय सीमा के बाद वित्तीय उन्नयन यानी वेतनवृद्धि (Bihar Police Salary Hike) का लाभ मिलता है।

    वहीं, एमएसीपी के तहत, वित्तीय उन्नयन प्राप्त करने के लिए कुछ विशिष्ट प्रदर्शन बेंचमार्क निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें कर्मचारी को वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रदर्शित करना होता है।

    ये भी पढ़ें- Bihar: नीतीश सरकार ने किया 17 IPS अधिकारियों का तबादला, नोटिफिकेशन जारी; सामने आई नामों की लिस्ट

    ये भी पढ़ें- Bihar IPS Officers: बिहार से दिल्ली जाएंगे 2 आईपीएस अफसर, गृह विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें