Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Paper Leak: सिपाही भर्ती का पर्चा हुआ लीक! अभ्यर्थियों के पास मौजूद थी आंसर की, EOU करेगा जांच

    By Edited By: Mohit Tripathi
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 09:35 PM (IST)

    राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में नकल करने के आरोप में जेल गए अभ्यर्थियों के पास से मिली आंसर-की मूल प्रश्नों से मेल खा रही थी। इससे स्पष्ट है कि आरोपियों के पास प्रश्न और उत्तर पहले से उपलब्ध थे। रीक्षा के दौरान हुई इस अनियमितता को लेकर जांच आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    ईओयू के पास 61 प्राथमिकी की जानकारी। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार पुलिस में 21 हजार से अधिक पदों के लिए रविवार को आयोजित सिपाही बहाली (Bihar Sipahi Bahali Exam) की परीक्षा में पेपर लीक (Bihar Police Paper Leak) जानकारी सामने आ रही है। राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित अशोक नगर मोहल्ले में स्थित रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज (Ramakrishna Dwarka College) में नकल करने के आरोप में कई अभ्यर्थी जेल भेजे गए हैं। इन अभ्यर्थियों के पास से आंसर की (answer key) बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही बहाली की परीक्षा ( Bihar Constable Recruitment Exam) के दौरान हुई इस अनियमितता को लेकर जांच आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने अपनी जांच शुरू कर दी है। ईओयू (EOU) ने इसके लिए SIT का गठन कर दिया है। इसकी मॉनीटरिंग खुद एडीजी नैय्यर हसनैन खान (ADG Nayyar Hasnain Khan) कर रहे हैं। EOU की टीम ने सोमवार को अलग-अलग जिलों में जाकर अपनी जांच शुरू भी कर दी है।

    जांच को लेकर ईओयू ADG ने क्या कहा?

    EOU के ADG खान ने कहा कि परीक्षा के दौरान कई जिलों में केस दर्ज किया गया है। कई परीक्षा केंद्रों से कदाचार करते हुए परीक्षार्थी भी पकड़े गए हैं। सबसे पहले इन सभी कांडों की रिपोर्ट जिलों से मांगी गई है।

    सोमवार की देर शाम तक 61 प्राथमिकी विभिन्न जिलों से मिली है। इन सभी कांडों को EOU के द्वारा टेकओवर कर लिया गया है।

    इनकी समावेशी रिपोर्ट बनाई जा रही है। भविष्य में भी इस परीक्षा से संबंधित कोई शिकायत मिलती है, तो उनका अनुश्रवण एवं अनुसंधान भी ईओयू की टीम करेगी।

    अधिकारी भी जांच की रडार पर

    ईओयू अधिकारियों (EOU officers) के अनुसार, मामले की जांच के दौरान हर पहलू की जांच की रही है। परीक्षा केंद्र के अंदर कुछ अभ्यर्थियों तक आंसर-की कैसे पहुंची? उनकी जांच में चूक कैसे हुई? इन सभी पहलूओं की भी जांच की जाएगी।

    इसमें गड़बड़ी वाले केंद्रों के वीक्षक, केंद्राधीक्षक से लेकर अन्य पदाधिकारी भी जांच के दायरे में होंगे। जिनके खिलाफ भी साक्ष्य पाया जाएगा, उनपर कार्रवाई की जाएगी चाहे वह किसी भी पद पर हों। इसके अलावा गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थियों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

    सिपाही भर्ती परीक्षा में जिन-जिन जिलों में आपराधिक कांड दर्ज हुए हैं, उन सभी को ईओयू ने टेकओवर कर लिया है। विशेष अनुसंधान दल इसकी जांच कर रहा है। परीक्षा में धांधली या गड़बड़ी में जो भी शामिल होंगे, उनके विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    नैय्यर हसनैन खान, एडीजी, ईओयू

    सिपाही भर्ती परीक्षा में OMR शीट लेकर फरार अभ्यर्थी पर FIR

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फपुर: सिपाही भर्ती परीक्षा में तिरहुत एकेडमी केंद्र से ओएमआर शीट की कार्बन कापी लेकर फरार अभ्यर्थी सोनू कुमार यादव के खिलाफ केंद्राधीक्षक ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी कराई गई है।

    FIR में कहा है कि परीक्षा केंद्र के कक्ष संख्या-सात में सोनू की सीट थी। कक्ष के वीक्षक पंकज किशोर व सुनीता कुमारी ने उन्हें बताया कि सोनू ओएमआर शीट की कार्बन कापी लेकर फरार हो गया है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Caste Survey जाति आधारित रिपोर्ट पेश कर I.N.D.I.A के मॉडल बने नीतीश कुमार, इन राज्यों में भी उठ रही मांग

    Bihar: गांधी के हत्यारे नहीं हो सकते भगवान राम के भक्त, BJP को गोडसे की पार्टी बता जमकर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष